सहयोगी दल के नेता का बड़ा बयान, 2020 के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे नीतीश कुमार
By लोकमत न्यूज़ ब्यूरो | Updated: November 1, 2018 17:02 IST2018-11-01T17:02:30+5:302018-11-01T17:02:30+5:30
रालोसपा प्रमुख ने नीतीश कुमार को लेकर ये दावा गुरुवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 143वीं जयंती पर पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में किया है।

सहयोगी दल के नेता का बड़ा बयान, 2020 के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे नीतीश कुमार
नई दिल्ली, 1 नवंबर: बिहार की सियासत में इस वक्त उठा-पटक चल रही है। लोकसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सहयोगी दल नाराज चल रही हैं। ऐसे में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उपेंद्र कुशवाहा की माने तो नीतीश कुमार 2020 चुनाव के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बनाना चाहते हैं। उनका कहना है कि नीतीश कुमार ने एक बार उनसे कहा था कि 'वो लगातार बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं, वो अब और कितने साल मुख्यमंत्री बने रहेंगे।'
रालोसपा प्रमुख ने नीतीश कुमार को लेकर ये दावा गुरुवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 143वीं जयंती पर पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में किया है। हालांकि उपेंद्र कुशवाहा के इस बयान को नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने सिरे से खारिज कर दिया है। जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि बिहार की जनता ने नीतीश कुमार को चुना है और वो मुख्यमंत्री बन रहेंगे।
बता दें कि हाल ही में ये खबर आई थी कि बीजेपी और जेडीयू के बीच सीटों को लेकर समझौता हो गया है। जिसके अनुसार, जेडीयू और बीजेपी दोनों बिहार में 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। वहीं रामविलास पासवान की पार्टी चार और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उपेंद्र कुशवाहा इस सीट बंटवारे से खुश नहीं दिख रहे हैं। हाल ही में उन्होंने तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी, जिसके बाद ये अटकलें लगाई जा रही है कि नाराज कुशवाहा लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के साथ जा सकते हैं।