सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती हुए आरजेडी प्रमुख लालू यादव

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: March 17, 2018 23:23 IST2018-03-17T23:23:27+5:302018-03-17T23:23:27+5:30

उनके बड़े बेटे तेज प्रताज यादव, राजद के वरिष्ठ नेता और सैकड़ों पार्टी समर्थक अस्पताल पहुंच चुके हैं।

RJD chief Laloo Yadav, who was admitted to the hospital after chest pain complaint | सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती हुए आरजेडी प्रमुख लालू यादव

सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती हुए आरजेडी प्रमुख लालू यादव

रांची, 17 मार्च।आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल)  प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को सीने में दर्द की शिकायत के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें यहां के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टरों ने ईसीजी और अन्य टेस्ट किए। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। उनके बड़े बेटे तेज प्रताज यादव, राजद के वरिष्ठ नेता और सैकड़ों पार्टी समर्थक अस्पताल पहुंच चुके हैं।

इस मामले में झारखंड की प्रमुख नेता अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि शनिवार शाम तबीयत खराब होने की शिकायत के बाद लालू को रिम्स में भर्ती कराया गया है। कड़ी सुरक्षा के बीच हृदय रोग विभाग में उनकी देख रेख की जा रही है, लेकिन शुरूआती सूचना के मुताबिक लालू चिंताजनक स्थिति से बाहर है। हांलाकी अब तक इस बारे में रिम्स की ओर से लालू प्रसाद के स्वास्थ्य के बारे में बयान जारी नहीं किया गया है।

बता दें कि शनिवार को ही चारा घोटाले से जुड़े एक अन्य मामले में अदालत ने अपना फैसला टालते हुए अगली सुनवाई सोमवार को तय की है। इस मामले में लालू प्रसाद और पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र समेत 31 लोग आरोपी हैं जिनके खिलाफ सीबीआई की विशेष अदालत सोमवार को फैसला सुनायेगी। लालू यादव और जगन्नाथ मिश्र और अन्य पहले से ही चारा घोटाला के तीन मामलों में दोषी ठहराये जा चुके हैं। वह दोषी पाए जाने के बाद से बिरसा मुंडा जेल में सजा काट रहे हैं।

Web Title: RJD chief Laloo Yadav, who was admitted to the hospital after chest pain complaint

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे