प्रणब मुखर्जी के बाद RSS प्रमुख मोहन भागवत के साथ मंच साझा करेंगे रतन टाटा
By भाषा | Updated: July 10, 2018 14:16 IST2018-07-10T14:16:46+5:302018-07-10T14:16:46+5:30
मशहूर उद्योगपति रतन टाटा अगले महीने मुंबई में होने वाले एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत के साथ मंच साझा करेंगे।

प्रणब मुखर्जी के बाद RSS प्रमुख मोहन भागवत के साथ मंच साझा करेंगे रतन टाटा
मुंबई, 10 जुलाई: मशहूर उद्योगपति रतन टाटा अगले महीने मुंबई में होने वाले एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत के साथ मंच साझा करेंगे। इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी पिछले महीने नागपुर में आरएसएस के एक कार्यक्रम का हिस्सा बन चुके हैं।
संघ के एक पदाधिकारी ने पीटीआई - भाषा को बताया , “ टाटा और भागवत नाना पालकर स्मृति समिति द्वारा 24 अगस्त को आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।” इस एनजीओ का नाम संघ प्रचारक नाना पालकर के नाम पर रखा गया।
प्रणब मुखर्जी के RSS के कार्यक्रम में शामिल होने से संघ को हुआ बड़ा फायदा, आवेदनों का लगा अंबार
इस समिति का परिसर मुंबई के टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के पास है और यह अस्पताल के कैंसर मरीजों की मदद करता है। संघ के पदाधिकारी ने बताया कि टाट इस परिसर का दौरा कर चुके हैं और वह एनजीओ के कार्य से परिचित हैं।
नागपुर में RSS प्रमुख के साथ मंच किया था साझा
गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी गुरुवार को महाराष्ट्र के नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) मुख्यालय में आयोजित संघ शिक्षा वर्ग के दीक्षांत समारोह में भाग लिया था। जिसपर काफी विवाद हुआ था। बता दें कि प्रणब के कार्यक्रम में शिरकत करने से सियासी गलियारों में हलचल मच गई थी। कांग्रेस और आरएसएस एक-दूसरे के कट्टर विरोधी हैं। इसको लेकर दिग्गज कांग्रेसी नेता पी चिदंबरम, जयराम रमेश, सीके जाफर शरीफ समेत 30 नेताओं प्रणब मुखर्जी से नागपुर ना जाने की अपील की थी, लेकिन प्रणब मुखर्जी ने इस पर 7 जून को जवाब देने को कहकर सबको चौंका दिया था।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!