राज्यसभा चुनाव: डिंपल यादव और सुब्रत सहारा की मौजूदगी में जया बच्चन ने उत्तर प्रदेश से भरा पर्चा

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: March 9, 2018 14:06 IST2018-03-09T14:06:02+5:302018-03-09T14:06:02+5:30

देश भर के विभिन्न राज्यों से राज्यसभा के 58 सदस्यों के चुनाव के लिए 23 मार्च को मतदान किया जाएगा।

Rajya Sabha Election: Jaya Bachchan filled nomination form Uttar Pradesh in the presence of Dimple Yadav and Subrata Sahara | राज्यसभा चुनाव: डिंपल यादव और सुब्रत सहारा की मौजूदगी में जया बच्चन ने उत्तर प्रदेश से भरा पर्चा

राज्यसभा चुनाव: डिंपल यादव और सुब्रत सहारा की मौजूदगी में जया बच्चन ने उत्तर प्रदेश से भरा पर्चा

लखनऊ, 9 मार्च। समाजवादी पार्टी की ओर से अभिनेत्री जया बच्चन ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की ओर से राज्यसभा में सांसद उम्मीदवारी के लिए नॉमिनेशन फॉर्म दाखिल किया। इस दौरान जया बच्चन के साथ सहारा ग्रुप के प्रमुख सुब्रत रॉय सहारा, समाजवादी पार्टी की नेता और सांसद डिंपल यादव भी मौजूद रहीं।

बता दें कि निर्वाचन आयोग ने बीते बुधवार को घोषणा कर कहा था कि देश भर के विभिन्न राज्यों से राज्यसभा के 58 सदस्यों के चुनाव के लिए 23 मार्च को मतदान किया जाएगा। मतदान सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक चलेगा। नामांकन की अंतिम तारीख 12 मार्च है और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 15 मार्च तय की गई है। 



इन 58 सीटों में उत्तर प्रदेश की 10, बिहार और महाराष्ट्र से छह-छह, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल से पांच-पांच, गुजरात और कर्नाटक से चार-चार, ओडिशा, राजस्थान, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से तीन-तीन, झारखंड की दो और हरियाणा, हिमाचल, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड से एक-एक सीट शामिल हैं।

Web Title: Rajya Sabha Election: Jaya Bachchan filled nomination form Uttar Pradesh in the presence of Dimple Yadav and Subrata Sahara

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे