राजस्थान में कांग्रेस से बागी हुए सचिन पायलट और दूसरे विधायकों को अयोग्य घोषित करने की कार्रवाई शुरू हो गई है। इसके तहत राजस्थान विधासभा स्पीकर की ओर से नोटिस जारी किया है। स्पीकर ने सचिन पायलट और अन्य बागी विधायकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। सभी से शुक्रवार तक अपना जवाब देने को कहा गया है।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार 19 बागियों को स्पीकर की ओर से नोटिस भेजा गया है। इस कदम से राजस्थान विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा अशोक गहलोत सरकार के लिए कम हो सकता है। ऐसे में फ्लोर टेस्ट में गहलोत सरकार को थोड़ी कम मशक्कत करनी पड़ सकती है।
सचिन पायलट और अन्य बागी विधायकों को नोटिस भेजकर उनसे पूछा गया है कि पार्टी विरोधी कार्यों के लिए क्यों न उन्हें अयोग्य घोषित किया जाए। इससे पहले सचिन पायलट को मंगलवार को राजस्थान के उपमुख्यमंत्री पद से हटा दिया गया था। साथ ही उनसे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पद भी छीन लिया गया था।
सचिन पायलय पर ये कार्रवाई उनके दो विधायक दल की बैठक में हिस्सा नहीं लेने पर किया गया। मंगलवार को ही सचिन पायलट के समर्थन में उतरे रमेश मीणा और विश्वेंद्र सिंह को भी उनके पद से हटा दिया गया था। ये दोनों भी मंत्री थे।
सचिन पायलट आज तोड़ेंगे चुप्पी!
अपने दो सहयोगी विधायकों के साथ मंत्रिमंडल से बाहर किए जाने के बाद सचिन पायलट अपने अगले कदम पर मंथन कर रहे हैं। माना जा रहा है कि आज वे मीडिया के सामने आ सकते हैं। ऐसी भी खबरें हैं कि वे बीजेपी से लगातार संपर्क में हैं। हालांकि इसकी अभी तक कोई औपचारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। इस बीच सचिन पायलय का ये बयान भी सामने आया है कि वे बीजेपी में शामिल होने नहीं जा रहे हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार सचिन पायलट ने इस बात की खुद पुष्टि की है।