'सचिन पायलट वापसी करते हैं तो मैं उनका स्वागत करूंगा लेकिन...', CM गहलोत ने बताया क्या है युवा नेता की गलती
By पल्लवी कुमारी | Updated: July 24, 2020 15:17 IST2020-07-24T15:17:14+5:302020-07-24T15:17:14+5:30
Rajasthan Political crisis: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ बगावत करने के बाद सचिन पायलट को उप मुख्यमंत्री पद और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से बर्खास्त किया जा चुका है।

अशोक गहलोत और सचिन पायलट (फाइल फोटो)
जयपुर: राजस्थान में सिसायी घटनाक्रम (Rajasthan Political crisis) के बीच सीएम अशोक गहलोत ने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर सचिन पायलट फिर से वापसी करना चाहते हैं तो वह उनका स्वागत करेंगे। लेकिन उन्हें कांग्रेस में फिर से अपना विश्वास जताना होगा। सीएम अशोक गहलोत ने यह इंटरव्यू गुरुवार (23 जुलाई) को राजस्थान हाई कोर्ट के अयोग्यता नोटिस वाले फैसले से पहले दिया था। ये पूरा इंटरव्यू इंडियन एक्सप्रेस ने छापा है। शुक्रवार (24 जुलाई) को अयोग्यता नोटिस के खिलाफ सचिन पायलट और 18 बागी विधायकों द्वारा कांग्रेस के खिलाफ दायर याचिका में राजस्थान हाईकोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने (Status quo) के आदेश दिए हैं।
अगर सचिन पायलट वापसी करते हैं तो क्या आपकी सरकार और राजस्थान की राजनीति में उनको फिर से जगह मिलेगी? इस सवाल के जवाब में अशोक गहलोत ने कहा, ''यह तो इस बात पर निर्भर करता है कि भविष्य में सचिन पायलट का कैसा रैवया होगा और इस पर फैसला कांग्रेस हाईकमान द्वारा ही लिया जाएगा। मैं उनका (सचिन पायलट) स्वागत करूंगा अगर वह फिर से कांग्रेस में अपने विश्वास को दोहराते हैं।
आपको क्या लगता है कि पायलट आपके खिलाफ क्यों गए? इस सवाल के जवाब में अशोक गहलोत ने कहा, ''जैसा कि मैंने पहले भी कहा है कि वह (सचिन पायलट) गलतफहमी में पड़ गए हैं। उनकी गलती ये है कि वह अवांछनीय चीजों के लिए अति महत्वाकांक्षी हैं। राजस्थान में जो कुछ भी हो रहा है कि ये उनकी अति महत्वाकांक्षा का ही परिणाम है। कांग्रेस पार्टी ने उनको इतनी कम उम्र में इतना कुछ दिया है। लेकिन फिर भी उन्होंने धैर्य नहीं रखा है। कांग्रेस पार्टी ने उन्हें काफी अहम-अहम पद दिए हैं। जबकि उनका पार्टी के भीतर उतना योगदान भी नहीं है। इसके अलावा मैं मानता हूं कि उनको जो भी दिक्कत थी वह उन मुद्दों को पार्टी के अनुशासन और प्रक्रियाओं के ढांचे के भीतर उठाते तो बेहतर होता।
आपने आरोप लगाया है कि पायलट कुछ महीनों से आपकी सरकार के खिलाफ साजिश रच रहे हैं। क्या आपने इस बात को कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंचाया? इस सवाल के जवाब में अशोक गहलोत ने कहा, ''पार्टी के भीतर संवाद के लिए बेहतर प्रक्रिया है। हम लगातार कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व के संपर्क में हैं। सचिन पायलट से जुड़े मुद्दों को पार्टी की मानक प्रक्रिया के अनुसार ही संभाला जा रहा है। हम पार्टी हाईकमान के फैसले का पालन करेंगे।
क्या अब गहलोत-पायलट के रिश्ते को फिर से बदला जा सकता है? यदि हां, तो कैसे? इस सवाल के जवाब में अशोक गहलोत ने कहा, बहुत कुछ उनके (सचिन पायलट) भविष्य के कार्य और पार्टी आलाकमान के फैसले पर आधारित है। मैं 40 से अधिक वर्षों से राजनीति में सक्रिय हूं और राजस्थान की जमीनी हकीकत प्रदेश कांग्रेस में किसी और अन्य नेता से ज्यादा देखा है। स्नेह और जनता के समर्थन के आधार पर, मैं कह सकता हूं कि कांग्रेस वह पार्टी बनी रहेगी जिसे लोग विकास के प्रति प्रतिबद्धता, गरीब समर्थक, सुशासन आदि के ट्रैक रिकॉर्ड के लिए देखेंगे।

