राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने कहा- लोकतंत्र जीतेगा, षडयंत्र हारेगा

By भाषा | Published: July 24, 2020 05:34 AM2020-07-24T05:34:37+5:302020-07-24T05:34:37+5:30

राजस्थान में चल रहा सियासी संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है और इस बीच गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की।

Rajasthan Congress state president Dotasara said - democracy will win, conspiracy will lose | राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने कहा- लोकतंत्र जीतेगा, षडयंत्र हारेगा

अशोक गहलोत के साथ गोविंद सिंह डोटासरा (फाइल फोटो)

Highlightsराजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने विधानसभा सत्र बुलाने के सवाल पर कहा कि हम तैयार हैं।गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि वह जल्द ही औपचारिक रूप से प्रदेशाध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे। 

जयपुर: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य के मौजूदा राजनीतिक संकट में लोकतंत्र जीतेगा और षडयंत्र हारेगा। कांग्रेस मुख्यालय पर संवाददाताओं से बातचीत में डोटासरा ने कहा,' सरकार के पास बहुमत का आंकड़ा है...सौ प्रतिशत..बहुमत से भी कहीं अधिक आंकड़ा सरकार के पास है।'

विधानसभा सत्र बुलाने के सवाल पर उन्होंने कहा 'हम तैयार हैं, हमारे मुख्यमंत्री जी अगर हाउस बुलाते हैं ... तो हम फ्लोर टेस्ट के लिये तैयार हैं।' डोटासरा ने कहा कि वह जल्द ही औपचारिक रूप से प्रदेशाध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे। 

बता दें कि राजस्थान में चल रहा सियासी संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है और इस बीच गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की। राज्य में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की राज्यपाल से यह तीसरी मुलाकात है। इससे पहले अशोक गहलोत ने 18 जुलाई को राज्यपाल से मुलाकात की थी और 102 विधायकों के समर्थन का दावा किया था।

राज्यपाल से मुलाकात से पहले अशोक गहलोत ने कहा था कि विधानसभा का सत्र जल्द होगा और बहुमत हमारे साथ हैं। पूरे कांग्रेस विधायक एकजुट हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन्होंने गलती की है और जो भटक गए हैं वह कोर्ट में गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी में सारे कांग्रेस विधायक एकजुट हैं और बहुत जल्दी सत्र बुलाएंगे। बहुमत साबित कर दिखाएंगे।

Web Title: Rajasthan Congress state president Dotasara said - democracy will win, conspiracy will lose

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे