'नोटबंदी थी मोदी सरकार की सोची समझी चाल, जनता के 35 हजार करोड़ रुपये भ्रष्टाचारी विदेश ले गए'

By अनुभा जैन | Published: December 4, 2018 02:03 PM2018-12-04T14:03:50+5:302018-12-04T14:03:50+5:30

Rajasthan election rally: राहुल ने कहा कि मोदी सरकार ने कुछ गिने चुने 15 लोगों के 3.5 लाख करोड़ रुपये का कर्जा माफ किया। लेकिन, हमारे किसानों के लिये राहत कार्य नहीं किया गया। नोटबंदी का कदम सरकार की सोची समझी चाल थी जो कालेधन के खिलाफ लड़ाई ना होकर लड़ाई थी काले को सफेद धन करने की।

rajasthan assembly election 2018: rahul gandhi attacks on narendra modi in malakhera alwar | 'नोटबंदी थी मोदी सरकार की सोची समझी चाल, जनता के 35 हजार करोड़ रुपये भ्रष्टाचारी विदेश ले गए'

'नोटबंदी थी मोदी सरकार की सोची समझी चाल, जनता के 35 हजार करोड़ रुपये भ्रष्टाचारी विदेश ले गए'

भारत माता की जय कहने वाले नरेन्द्र मोदी काम तो करते हैं, अनिल अंबानी, मेहुल चैकसी, नीरव मोदी, ललित मोदी व विजय माल्या का। इस तरह तो उन्हें भारत माता की जगह इन भ्रष्टाचारियों की जय बोलनी चाहिये। यह बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और नरेन्द्र मोदी पर तंज कसा। राहुल गांधी मंगलवार (4 दिसंबर) को चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुये मालाखेड़ा अलवर में बोल रहे थे।

राहुल ने आगे कहा कि मोदी सरकार ने कुछ गिने चुने 15 लोगों के 3.5 लाख करोड़ रुपये का कर्जा माफ किया। लेकिन, हमारे किसानों के लिये राहत कार्य नहीं किया गया। नोटबंदी का कदम सरकार की सोची समझी चाल थी जो कालेधन के खिलाफ लड़ाई ना होकर लड़ाई थी काले को सफेद धन करने की। लड़ाई थी जनता का पैसा भ्रष्टाचारियों के जेब में डालने की। जनता के 35 हजार करोड़ रुपये भ्रष्टाचारी विदेश ले गये।

राहुल ने कहा कि पीएम मोदी सरकार ने 2014 में अपनी सरकार बनने पर 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात की थी। अगर रोजगार दिया गया तो राजस्थान के अलवर में 4 युवाओं ने रोजगार नहीं होने पर आत्मदाह क्यों किया। कांग्रेस अगर सत्ता में काबिज होगी तो सरकार बनने के 10 दिनों के भीतर किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ किया जायेगा और यही होगी भारत माता की असली जय का मतलब। 

राहुल ने आगे कहा कि मोदी की सरकार ने 2014 में आते ही अंबानी व फ्रांसीसी कंपनी को 36 वायुयानों के निर्माण के लिये तीगुनी कीमत में सौदा कर डाला। मोदी के साथ हुये इस अनुबंध में जहां एक वायुयान की कीमत 1600 करोड़ रुपये आई वहीं यूपीए सरकार के समय यह कीमत महज 526 करोड रूपये थी। अनिल अंबानी जैसे उद्योगपतियों जिस पर करीब 45 हजार करोड़ रुपयों का कर्जा है। मोदी जी ऐसे ही कितने जिनमें नीरव मोदी, ललित मोदी, विजय माल्या जैसे अरबपतियों को उठाने व आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। 

राहुल ने आगे बोलते हुये कहा कि जब राफेल मामले में सीबीआई जांच में घोटाले सामने आने लगे तो जांच अधिकारी यानि सीबीआई डायरेक्टर को रातों रात पद से हटा दिया गया। राहुल ने कहा कि जहां मोदी सरकार बनते समय अच्छे दिन आएंगे का नारा दिया गया था, वहीं आज चौकीदार चोर हैं के नारे मोदी सरकार के लिये गूंज रहे हैं।

English summary :
Rahul Gandhi attacked Bharatiya Janata Party (BJP) and PM Modi said that Narendra Modi, who says Bharat Mata ki Jai, does the work for Anil Ambani, Mehul Choksi, Nirav Modi, Lalit Modi and Vijay Mallya. Addressing the Rajasthan election rally on Tuesday (December 4th), Rahul Gandhi was speaking in Malwa, Alwar.


Web Title: rajasthan assembly election 2018: rahul gandhi attacks on narendra modi in malakhera alwar

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे