कर्नाटक: राहुल गांधी ने किया नरेंद्र मोदी पर हमला, कहा- झूठ सपने दिखाती है भाजपा

By भारती द्विवेदी | Updated: February 10, 2018 15:46 IST2018-02-10T15:32:19+5:302018-02-10T15:46:12+5:30

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेल्लारी में भाजपा के खिलाफ अक्रामक रूख अपनाते हुए उन्हें घेरने की कोशिश की है।

Rahul Gandhi targets Narendra Modi and BJP, says they are filled with false promises and fake dreams | कर्नाटक: राहुल गांधी ने किया नरेंद्र मोदी पर हमला, कहा- झूठ सपने दिखाती है भाजपा

कर्नाटक: राहुल गांधी ने किया नरेंद्र मोदी पर हमला, कहा- झूठ सपने दिखाती है भाजपा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक के चार दिवसीय दौरे पर हैं। कर्नाटक के बेल्लारी में उन्होंने शनिवार (10 फरवरी) जनसभा को संबोधित किया है। राहुल ने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया है। राहुल ने कहा- 'जो आपको झूठे वादे करते हैं, झूठे सपने दिखाते हैं, उनपर भरोसा करके आपको कोई फायदा नहीं मिलने वाला है। कांग्रेस पार्टी जो कहती है वो करती है। नरेंद्र मोदी जी के शब्द खोखले हैं। वो जो कहते हैं वो करते नहीं है।'


राहुल आगे कहते हैं- 'लोकसभा में अपने एक घंटे लंबे भाषण में नरेंद्र मोदी ना ही भविष्य की बात की, ना ही युवा की रोजगार की बात और ना ही किसानों की मदद की बात की।'


बात दें कि कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी वहां प्रचार के लिए गए हैं। राहुल अपने इस चार दिवसीय दौरे में बेल्लारी, कोप्पल, रायचूर, गुलबर्गा जैसी जगहों पर प्रचार के लिए जाएंगे। 

Web Title: Rahul Gandhi targets Narendra Modi and BJP, says they are filled with false promises and fake dreams

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे