जज लोया मौत मामलाः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिल राहुल गांधी ने उठाई निष्पक्ष जांच की मांग

By भारती द्विवेदी | Published: February 9, 2018 05:37 PM2018-02-09T17:37:15+5:302018-02-09T18:37:02+5:30

जज लोया की मौत की जांच के लिए एसआईटी टीम के गठन की मांग की।

Rahul gandhi meets president kovind to request unbiased investigation of justice loya death | जज लोया मौत मामलाः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिल राहुल गांधी ने उठाई निष्पक्ष जांच की मांग

जज लोया मौत मामलाः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिल राहुल गांधी ने उठाई निष्पक्ष जांच की मांग

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने राष्ट्रपति भवन पहुंचे हैं। राहुल गांधी राष्ट्रपति से जज लोया की मौत मामले को लेकर मिलने गए हैं। राहुल के साथ उनके पार्टी के और भी नेता शामिल है। लोकसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबीं आजाद, कपिल सिब्बल जैसे दिग्गज राहुल के साथ राष्ट्रपति भवन गए हैं।

राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है- 'लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों के सांसदों ने ये महसूस किया है कि जज लोया की मौत की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। जांच के लिए एसआईटी टीम का गठन होना चाहिए।'


विपक्षी प्रतिनिधिमंडल के साथ राष्ट्रपति से मिलने के बाद राहुल ने कहा है- 'हम बस स्वतंत्र एजेंसी से इस केस की निष्पक्ष जांच चाहते हैं। जज लोया की मौत के अलावा 2 और जजों की संदिग्ध मौत हुई है। इस पूरे मामले को लेकर राष्ट्रपति ने हमें पॉजिटिव रिस्पांस दिया है।' बता दें कि राष्ट्रपति को एक मेमोरेंडम सौंपा गया है, जिसमें 15 पार्टी के 114 सांसदों ने मेमोरेंडम पर हस्ताक्षर किए हैं।

जज लोया की संदिग्ध मौत के लेकर कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट के चार जजों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था। तब से जज लोया की मौत का मामला मुद्दा बना हुआ है।

Web Title: Rahul gandhi meets president kovind to request unbiased investigation of justice loya death

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे