बीजेपी सरकार पर बरसे राहुल गांधी, बोले- चौकीदार करता है अंबानी की मदद, विधायक करता है रेप

By पल्लवी कुमारी | Updated: October 9, 2018 13:37 IST2018-10-09T13:37:43+5:302018-10-09T13:37:43+5:30

राहुल गांधी ने राजस्थान के धौलपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया है। राहुल ने कहा-अगर हमारी राजस्थान में सरकार बनती है तो वो जनता की सरकार होगी। मुख्यमंत्री के दरवाजे जनता के लिए हमेशा खुले होंगे।

Rahul gandhi attacks BJP narendra Modi GOVT Rafale Deal in rajasthan assembly election 2018 | बीजेपी सरकार पर बरसे राहुल गांधी, बोले- चौकीदार करता है अंबानी की मदद, विधायक करता है रेप

बीजेपी सरकार पर बरसे राहुल गांधी, बोले- चौकीदार करता है अंबानी की मदद, विधायक करता है रेप

नई दिल्ली, 09 अक्टूबर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो चुके हैं। राजस्थान में सात दिसम्बर को चुनाव होने वाले हैं। राहुल ने राजस्थान के धौलपुर में भारतीय जनता पार्टी की राज्य सरकार और केन्द्र सरकार की जमकर आलोचना की है। उन्होंने राफेल डील, जीएसटी, किसानों की हालत, नोटबंदी इन सब मसलों पर तीखा हमला किया। 

राहुल गांधी ने कहा कि अगर हमारी राजस्थान में सरकार बनती है तो वो जनता की सरकार होगी। मुख्यमंत्री के दरवाजे जनता के लिए हमेशा खुले होंगे। राहुल गांधी ने कहा, देश को तोड़ने से किसी को फायदा नहीं होगा। अगर हिंदुस्तान को आगे बढ़ना चाहते हैं तो आरएसएस और बीजेपी से देश को बचाइए।

जानें राहुल गांधी ने क्या-क्या कहा...

- राजस्थान में कानून व्यवस्था खराब है। गुंडागर्दी और माफिया का राज चल रहा है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा भी दिया। यूपी में  एमएलए( कुलदीप सिंह सेंगर) रेप करता है। मोदी जी के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता है। -राहुल गांधी 

- गैर-गुजरातियों के मामले पर राहुल ने कहा- गुजरात से युवाओं को मारकर भगाया जा रहा है और पीएम मोदी जी चुप हैं। मोदी जी ने वादा किया था और युवाओं ने भरोसा दिलाया था कि उनके राज्य में ऐसा नहीं होगा। -राहुल गांधी 

- राजस्थान का युवा रोजगार की मांग को लेकर लगातार सड़कों पर उतरा। बदले में उसे आश्वासन या उम्मीद के बजाय लाठियाँ मिली और मुख्यमंत्री जी ने युवाओं के लिए 'लफंगे' जैसे शब्द का इस्तेमाल किया। भाजपा सरकार के इस अहंकार को युवा ही तोड़ेगा। -राहुल गांधी 


- पिछले साढ़े चार साल में नरेन्द्र मोदी जी ने और वसुंधरा जी ने गरीब दुकानदारों के लिये, गरीबों के लिये, मजदूरों के लिये क्या किया? - राहुल गांधी 

- हमने 10 दिन के अंदर 70 हजार करोड़ रुपये किसानों का कर्जा माफ किया, पिछले साढ़े चार साल में नरेन्द्र मोदी ने साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये हिंदुस्तान के 15-20 सबसे अमीर अरबपतियों का कर्जा माफ किया। - राहुल गांधी

- मैंने प्रधानमंत्री जी से कहा कि आप हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री हो, केवल इन अरबपतियों के प्रधानमंत्री नहीं हो , लेकिन फिर भी चौकीदार ने  विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी...  एक के बाद एक सबकी लिस्ट बनी हुई है, सबको मदद पहुंचाई।- राहुल गांधी



- चुनाव से एक महीने पहले वसुंधरा जी कहती हैं मैं मुफ्त में बिजली दूंगी। वसुंधरा जी आप साढ़े चार साल क्या कर रही थीं? आपके प्रधानमंत्री ने किसानों का एक रुपया कर्जा माफ नहीं किया। - राहुल गांधी

- विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी इन सबके साथ भाई-भाई का रिश्ता है। नरेन्द्र मोदी जी मेहुल चोकसी को मेहुल भाई कहते हैं।- राहुल गांधी

- मोदी जी ने कहा मुझे प्रधानमंत्री नहीं बनना मुझे तो चौकीदार बनना है। लेकिन ये नहीं बताया कि किसका चौकीदार बनना है। बाद में पता चला कि अंबानी जी की चौकीदारी हो रही है । -राहुल गांधी



- 526 करोड़ के हवाई जहाज को 1600 करोड़ में खरीदवाया। मतलब जितने पैसे में कांग्रेस सरकार 126 हवाई जहाज खरीद रही थी उतने पैसों में मोदी जी ने 36 हवाई जहाज खरीदे।-राहुल गांधी

- अनिल अंबानी ने जिंदगी में हवाई जहाज नहीं बनाया। मोदी जी ने फ्रांस के राष्ट्रपति से कहा कि यदि सौदा करना है तो कांट्रैक्ट अनिल अंबानी को मिलना चाहिए। - राहुल गांधी

धवलपूर की रैली में राहुल गांधी के संबोधन का वीडियो



(नोट-ये सारी बातें कांग्रेस के अधिकारिक ट्विटर हैंडल के हवाले से लिखी गई है।)

English summary :
The dates of the assembly elections are announced in Rajasthan. The elections in Rajasthan will be held on December 7. Rahul has fiercely criticized the Bharatiya Janata Party government and the Central Government in Dholpur in Rajasthan. They attacked the Rafael Deal, the GST, the condition of the farmers, the notebooks and all these issues.


Web Title: Rahul gandhi attacks BJP narendra Modi GOVT Rafale Deal in rajasthan assembly election 2018

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे