लाइव न्यूज़ :

पंजाब: सुरक्षा हटाने पर डीजीपी पर भड़के कांग्रेस सांसद प्रताप बाजवा, अमरिंदर सिंह बोले- ये फैसला मेरा, मुझसे बात करें

By विनीत कुमार | Updated: August 12, 2020 09:54 IST

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा के बीच जारी विवाद अब और तूल पकड़ता जा रहा है। अमरिंदर सिंह ने बाजवा की चिट्ठी पर जवाब देते हुए कहा कि सुरक्षा हटाने का फैसला उनका था।

Open in App
ठळक मुद्देपंजाब कांग्रेस में बढ़ा झगड़ा, कांग्रेस सांसद प्रताप बाजवा और सीएम अमरिंदर सिंह के बीच विवादसुरक्षा हटाने पर डीजीपी पर भड़के थे प्रताप बाजवा, अमरिंदर सिंह ने दिया जवाब

राजस्थान में कांग्रेस के बीच विवाद भले ही थमता नजर आ रहा है। हालांकि, अब पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा के बीच पिछले कुछ दिनों से जारी झगड़ा अब सुर्खियों में आ गया है। यही नहीं बात अब तू-तू मैं-मैं तक पहुंच गई है। दरअसल, राज्य सभा सांसद प्रताप बाजवा की डीजीपी दिनकर गुप्ता को लिखी चिट्ठी पर कैप्टन अमरिंदर ने जवाब दिया है।

अमरिंदर ने कहा है कि बाजवा की सुरक्षा हटाने का फैसला उनका था। अमरिंदर सिंह ने कहा, 'मैंने आपकी सुरक्षा हटाने से संबंधित फैसला लिया था। इसलिए अगर आपकी कोई नाराजगी है तो मेरे डीजीपी पर हमला करने की बजाय मुझे लिखिए। या फिर कांग्रेस हाई कमान के पास जाइए।' 

इससे पहले बाजवा ने मंगलवार को पंजाब पुलिस के प्रमुख दिनकर गुप्ता पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि 'राजनीतिक हस्तक्षेप' के कारण उनकी सुरक्षा वापस ली गई है। उन्होंने दिनकर गुप्ता के नाम एक खुला खत लिखा था। बाजवा ने कहा कि बीते कुछ सालों के दौरान कई खुफिया रिपोर्टों में उन पर खतरे की आशंका की पुष्टि हुई है। इसके बावजूद उनकी सुरक्षा हटाई गई। 

बाजवा ने ये आरोप भी लगाया कि उन पर खतरे की आशंका को खत्म करने के लिए पुलिस ने 'फर्जी खतरा संबंधी' रिपोर्ट तैयार की है। साथ ही चंडीगढ़ के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) संजय बेनीवाल को लिखे एक अलग पत्र में बाजवा ने कहा कि सुरक्षा वापस लेने के कारण उनके परिवार को हुए किसी भी नुकसान के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री और राज्य डीजीपी जिम्मेदार होंगे।

बहरहाल, बाजवा के खत पर अमरिंदर सिंह ने कहा कि उन्हें उस पंजाब पुलिस को लेकर ऐसी बातें नहीं कहनी चाहिए जिसने राज्य को आतंकवाद सहित कई मुश्किल हालात से बचाया।

अमरिंदर सिंह ने साथ ही कहा, 'क्या बाजवा को वाकई लगता है कि एक ऐसी पुलिस जो आजाद नहीं हो, पेशेवर नहीं हो और जिस पर भरोसा नहीं किया जा सकता, वो इतनी उपलब्धि हासिल करने में कामयाब होती।'

इससे पहले अमरिंदर सिंह ने सोमवार को कहा था कि प्रताप सिंह बाजवा को राज्य पुलिस द्वारा की दी गई सुरक्षा को वापस लेना एक ‘नियमित प्रक्रिया’ है और इसका राज्य सरकार से उनकी चल रही तनातनी से कोई संबध नहीं है। 

बता दें कि पंजाब सरकार ने शनिवार को राज्य की ओर से बाजवा को दी गई सुरक्षा वापस लेने का फैसला करते हुए कहा कि उन्हें केंद्रीय सुरक्षा उपलब्ध है और वह किसी खतरे का भी सामना नहीं कर रहे हैं। 

यह फैसला तीन जिलों में जहरीली शराब से 121 लोगों की मौत के बाद बाजवा और कांग्रेस के अन्य राज्यसभा सदस्य शमशेर सिंह डुल्लो की ओर से शराब के राज्य में कथित अवैध कारोबार की सीबीआई जांच कराने की मांग के कुछ दिन बाद आया था।

टॅग्स :अमरिंदर सिंहपंजाबकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा