प्रियंका ने BJP सरकार की तुलना ब्रिटिश हुकूमत से कर कहा- "देश में वही शक्तियां सत्ता पर काबिज जिनसे आजादी के वक्त लड़े थे"

By भाषा | Updated: December 28, 2019 15:59 IST2019-12-28T15:59:23+5:302019-12-28T15:59:23+5:30

जब-जब ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है ,कांग्रेस उठकर चुनौती स्वीकार करती है। हमारे दिल में हिंसा और डर की कोई जगह नहीं है।” उन्होंने परोक्ष रूप से भाजपा की तुलना ब्रिटिश हुकूमत से करते हुए उस पर समाज में फूट डालने और जनता की आवाज को दबाने का आरोप लगाया और कहा ''आज देश में वही शक्तियां सरकार में हैं जिनसे हमारा ऐतिहासिक टकराव रहा है।

Priyanka compared the BJP government to the British rule and said - "the same powers in the country who had fought at the time of independence" | प्रियंका ने BJP सरकार की तुलना ब्रिटिश हुकूमत से कर कहा- "देश में वही शक्तियां सत्ता पर काबिज जिनसे आजादी के वक्त लड़े थे"

प्रियंका ने BJP सरकार की तुलना ब्रिटिश हुकूमत से कर कहा- "देश में वही शक्तियां सत्ता पर काबिज जिनसे आजादी के वक्त लड़े थे"

Highlightsउत्तर प्रदेश समेत देश के अनेक हिस्सों में लोगों की हत्या की गयी और जिन्हें नहीं मारा जा सका, उन्हें जेल में डाल दिया गया।भाजपा ने जनता की आवाज को कायरता और हिंसा से दबाया और अब पीछे हट रही है कि हमने एनआरसी पर नहीं बल्कि एनपीआर पर चर्चा की है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने केन्द्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की तुलना ब्रिटिश हुकूमत से करते हुए शनिवार को कहा कि आज देश में वही शक्तियां सत्ता पर काबिज हैं जिनसे हम आजादी के वक्त लड़े थे। कांग्रेस के 135वें स्थापना दिवस पर यहां आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा, “आज देश संकट में है। देश के कोने-कोने से सरकार विरोधी स्वर उठ रहे हैं मगर सरकार दमन और भय से उन्हें दबाना चाहती है।

जब-जब ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है ,कांग्रेस उठकर चुनौती स्वीकार करती है। हमारे दिल में हिंसा और डर की कोई जगह नहीं है।” उन्होंने परोक्ष रूप से भाजपा की तुलना ब्रिटिश हुकूमत से करते हुए उस पर समाज में फूट डालने और जनता की आवाज को दबाने का आरोप लगाया और कहा ''आज देश में वही शक्तियां सरकार में हैं जिनसे हमारा ऐतिहासिक टकराव रहा है। हम आज भी उसी विचारधारा से लड़ रहे हैं जिससे आजादी के वक्त लड़े थे।'' प्रियंका ने कहा कि भाजपा संविधान के खिलाफ कानून बनाती है और फिर विरोध करने वालों का दमन करती है।

उत्तर प्रदेश समेत देश के अनेक हिस्सों में लोगों की हत्या की गयी और जिन्हें नहीं मारा जा सका, उन्हें जेल में डाल दिया गया। उनका कुसूर सिर्फ इतना था कि वे गलत के खिलाफ आवाज उठा रहे थे। पार्टी कार्यकर्ताओं से जनता की आवाज को डर और हिंसा के बिना उठाने का आह्वान करते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा ''अगर हम आज आवाज नहीं उठाएंगे तो कायर साबित होंगे।'' उन्होंने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा ''जो डरता है वह अपने दुश्मन का मुंह या तो हिंसा से बंद करता है या फिर पीछे हट जाता है। भाजपा ने जनता की आवाज को कायरता और हिंसा से दबाया और अब पीछे हट रही है कि हमने एनआरसी पर नहीं बल्कि एनपीआर पर चर्चा की है।

देश आपकी कायरता को पहचान रहा है।'' प्रियंका ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में हर धर्म और जाति के लोग शहीद हुए। यहां की मिट्टी में सभी का खून मिला है और इसे कोई अलग नहीं कर सकता। 

Web Title: Priyanka compared the BJP government to the British rule and said - "the same powers in the country who had fought at the time of independence"

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे