प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी निवासी 106 साल के पूर्व जनसंघ विधायक से की बात, मुश्किल वक्त में मांगा आशीर्वाद

By भाषा | Updated: April 22, 2020 20:38 IST2020-04-22T20:38:40+5:302020-04-22T20:38:40+5:30

भुलई भाई ने बताया ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मुझे नमस्कार किया और मेरी और मेरे परिवार की खैरियत पूछी। उन्होंने मजाकिया लहजे में यह भी पूछा कि अब तो आप 100 साल पूरे कर चुके होंगे।"

Prime Minister Narendra Modi talks to 106-year-old former Jana Sangh MLA: Seeks blessings in difficult times | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी निवासी 106 साल के पूर्व जनसंघ विधायक से की बात, मुश्किल वक्त में मांगा आशीर्वाद

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsभुलई भाई 1974 और 1980 में जिले की नौरंगिया सीट (अब खड्डा) से विधायक चुने गये थे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोन भुलई भाई के प्रपौत्र कन्हैया ने उठाया था।

गोरखपुरजीवन के 106 वसंत देख चुके जनसंघ के पूर्व विधायक श्रीनारायण उर्फ भुलई भाई के लिये बुधवार का सूरज एक नयी खुशी लेकर आया, जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुद उन्हें फोनकर उनका हालचाल पूछा और कोरोना संक्रमण के इस मुश्किल वक्त में उनसे आशीर्वाद भी मांगा।

कुशीनगर के रामकोला ब्लॉक स्थित पगर गांव के मूल निवासी भुलई भाई 1974 और 1980 में जिले की नौरंगिया सीट (अब खड्डा) से विधायक चुने गये थे। प्रधानमंत्री का फोन भुलई भाई के प्रपौत्र कन्हैया ने उठाया। कन्हैया ने बताया ''बाबा उस वक्त घर में चाय पी रहे थे, तभी फोन की घंटी बजी।

मैंने फोन उठाया। उधर से आवाज आयी कि प्रधानमंत्री जी आपके बाबा से बात करना चाहते हैं। उसके बाद फोन होल्ड हो गया। कुछ पलों के बाद प्रधानमंत्री ने बाबा को नमस्कार कहा।'' भुलई भाई ने बताया ''प्रधानमंत्री मोदी जी ने मुझे नमस्कार किया और मेरी और मेरे परिवार की खैरियत पूछी। उन्होंने मजाकिया लहजे में यह भी पूछा कि अब तो आप 100 साल पूरे कर चुके होंगे।

मैंने उन्हें बताया कि मैं 106 साल का हो चुका हूं।'' उन्होंने बताया ''प्रधानमंत्री जी ने मुझसे पूछा कि मैंने अब तक चार पीढ़ियां देख ली होंगे। मैंने कहा, हां।'' पूर्व विधायक ने कहा ''उसके बाद प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न कठिन समय में आशीर्वाद मांगा और कहा कि आपको देखे बहुत दिन हो गये हैं।''

भुलई भाई ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को लम्बे और स्वस्थ जीवन तथा देश की यूं ही सेवा करने का आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि कई साल पहले वह नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक कार्यक्रम में मोदी से मिले थे। उस वक्त भी वह बेहद सक्रिय कार्यकर्ता थे।  

Web Title: Prime Minister Narendra Modi talks to 106-year-old former Jana Sangh MLA: Seeks blessings in difficult times

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे