पीएम नरेंद्र मोदी ने साधा ममता बनर्जी पर निशाना, कहा- भारत माता की जय के नारों से नाराज होती हैं दीदी

By अमित कुमार | Updated: February 7, 2021 19:09 IST2021-02-07T19:08:07+5:302021-02-07T19:09:46+5:30

रविवार को पश्चिम बंगाल के हल्दिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी पर हमला बोला। अपने भाषण के दौरान नरेंद्र मोदी ने ममता सरकार को लेकर कई कटाक्ष किए।

Prime Minister Narendra Modi said Didi gets annoyed of Bharat Mata ki Jai slogans | पीएम नरेंद्र मोदी ने साधा ममता बनर्जी पर निशाना, कहा- भारत माता की जय के नारों से नाराज होती हैं दीदी

नरेंद्र मोदी। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlightsअसम के बाद रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल दौरे पर पहुंचे।पीएम मोदी ने ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी पर निशाना। ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप भारत माता की जय के नारे लगा दो, तो वो नाराज हो जाती हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को असम के बाद बंगाल दौरे पर पहुंचे। इस दौरान नरेंद्र मोदी ने प बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा। नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में केंद्र की कई योजनाओं को लागू नहीं करने के लिए ममता बनर्जी सरकार की आलोचना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोग उनसे ‘ममता’ दिखाने की उम्मीद कर रहे थे लेकिन उन्हें ‘निर्ममता’ मिली।

राज्य में अपनी पहली रैली में मोदी ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर प्रहार करते हुए उस पर ‘‘भ्रष्टाचार एवं कुशासन’’ के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ दल ने पिछले दस वर्षों में ‘‘कई बेइमानियां’’ कीं जिस कारण लोगों ने उन्हें सत्ता से हटाने का निर्णय किया है। उन्होंने कहा कि बंगाल ममता बनर्जी से ‘ममता’ की उम्मीद कर रहा था लेकिन उसे पिछले दस वर्षों में ‘निर्ममता’ मिली... टीएमसी सरकार राज्य में वामपंथी मोर्चा के कुशासन का महज पुनर्जन्म है।

उन्होंने कहा, ‘‘जब वह मातृभूमि की जयकार के नारे सुनती हैं तो गुस्सा हो जाती हैं। जब आप अपने अधिकार मांगते हैं तो वह गुस्सा हो जाती हैं। जब देश की छवि खराब करने के षड्यंत्र रचे जाते हैं तो वह चुप रहती हैं।’’ उन्होंने कहा कि कुछ षड्यंत्रकारी चाय एवं योग से जुड़ी भारत की छवि को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। दीदी ने क्या इन षड्यंत्रकारियों के खिलाफ कुछ भी बोला? देश इस षड्यंत्र के खिलाफ पूरे ताकत से जवाब देगा।

तृणमूल कांग्रेस पर राजनीति का अपराधिकरण करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने पश्चिम बंगाल में अगली सरकार बनाने का विश्वास जताया। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘बंगाल के लोगों ने अगले विधानसभा चुनावों में भाजपा की सरकार बनाने का मन बना लिया है। भाजपा सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में राज्य में सभी केंद्रीय योजनाओं को लागू करने का निर्णय किया जाएगा। (एजेंसी इनपुट के साथ)

Web Title: Prime Minister Narendra Modi said Didi gets annoyed of Bharat Mata ki Jai slogans

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे