कोरोना वायरस संकट और राजस्थान में सियासी घमासान के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी के केंद्र सरकार पर हमले के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी पटलवार किया है। जावड़ेकर ने राहुल गांधी की पिछले 6 महीनों की 'उपलब्धियों' को गिनाते हुए शाहीन बाग सहित दंगों का जिक्र किया है। साथ ही जावड़ेकर ने राहुल पर चीन का बचान करने का भी आरोप लगाया है। यही नहीं, जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक दिन केवल ट्वीट करने वाली पार्टी बन कर रह जाएगी।
प्रकाश जावड़ेकर ने ट्विटर पर लिखा, राहुल ने जो पिछले 6 महीने में -उपलब्धियां हासिल की, उस पर आप भी ध्यान दें। फरवरी- शाहीन बाग और दंगे, मार्च- ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्य प्रदेश को गंवाना, अप्रैल- प्रवासी मजदूरों को उकसाना, मई- कांग्रेस की ऐतिहासिक हार की छठी सालगिरह, जून- चीन का बचाव करना, और जुलाई में- राजस्थान में कांग्रेस पतन के कगार पर है।
साथ ही जावड़ेकर ने लिखा, 'राहुल बाबा आप कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत की उपलब्धियां भी लिख लें। औसत केस के मुकाबले में देश की स्थिति बेहतर है, एक्टिव केस और मौत के आंकड़े में अमेरिका, यूरोप और ब्राजील के मुकाबले भारत की स्थिति बेहतर है। आपने मोमबत्तियां जलाने का मजाक उड़ाकर देश की जनता और कोरोना वॉरियर्स का मजाक उड़ाया है।'
'केवल ट्वीट करने वाली पार्टी बन कर रह जाएगी कांग्रेस'
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार जावड़ेकर ने साथ ही कहा, 'राहुल गांधी रोज ट्वीट कर रहे हैं। मुझे लगता है कि कांग्रेस एक दिन ऐसी पार्टी बनकर रह जाएगी जो केवल ट्वीट करेगी। एक के बाद एक हर राज्य की कहानी बता रही है कि कांग्रेस पार्टी काम नहीं कर रही है।'
गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार सुबह राहुल गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज कसा। राहुल ने कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया कि ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम, राजस्थान में सरकार गिराने की कोशिश तथा कई अन्य कदमों से आज देश कोरोना के खिलाफ लड़ाई में ‘आत्मनिर्भर’ हो गया है।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘कोरोना काल में सरकार की उपलब्धियां: फरवरी में नमस्ते ट्रंप, मार्च में मध्य प्रदेश में सरकार गिराई, अप्रैल में मोमबत्ती जलवाई, मई में सरकार की 6वीं सालगिरह, जून में बिहार में वर्चुअल रैली और जुलाई में राजस्थान सरकार गिराने की कोशिश। इसीलिए देश कोरोना की लड़ाई में 'आत्मनिर्भर' है।’
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, मंगलवार को कोविड-19 के 37,148 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 11,55,191 हो गए। वहीं 587 और लोगों की जान जाने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 28,084 हो गई।