लाइव न्यूज़ :

राहुल गांधी के तंज पर प्रकाश जावड़ेकर का पलटवार, कहा- कांग्रेस एक दिन केवल ट्वीट करने वाली पार्टी बनकर रह जाएगी

By विनीत कुमार | Updated: July 21, 2020 12:29 IST

राहुल गांधी के 'आत्मनिर्भर' वाले ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पलटवार किया है। जावड़ेकर ने ये भी कहा कि राहुल रोज ट्वीट करते हैं और ऐसा लगता है कि कांग्रेस एक दिन केवल ट्वीट करने वाली पार्टी बन कर रह जाएगी।

Open in App
ठळक मुद्देराहुल के ट्वीट पर प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- भारत की कोरोना के खिलाफ लड़ाई में उपलब्धियां भी देख लें कांग्रेस नेताजावड़ेकर ने कहा- राहुल ने जनता और कोरोना वॉरियर्स का मजाक उड़ाया है

कोरोना वायरस संकट और राजस्थान में सियासी घमासान के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी के केंद्र सरकार पर हमले के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी पटलवार किया है। जावड़ेकर ने राहुल गांधी की पिछले 6 महीनों की 'उपलब्धियों' को गिनाते हुए शाहीन बाग सहित दंगों का जिक्र किया है। साथ ही जावड़ेकर ने राहुल पर चीन का बचान करने का भी आरोप लगाया है। यही नहीं, जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक दिन केवल ट्वीट करने वाली पार्टी बन कर रह जाएगी।

प्रकाश जावड़ेकर ने ट्विटर पर लिखा, राहुल ने जो पिछले 6 महीने में -उपलब्धियां हासिल की, उस पर आप भी ध्यान दें। फरवरी- शाहीन बाग और दंगे, मार्च- ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्य प्रदेश को गंवाना, अप्रैल- प्रवासी मजदूरों को उकसाना,  मई- कांग्रेस की ऐतिहासिक हार की छठी सालगिरह, जून- चीन का बचाव करना, और जुलाई में- राजस्थान में कांग्रेस पतन के कगार पर है।

साथ ही जावड़ेकर ने लिखा, 'राहुल बाबा आप कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत की उपलब्धियां भी लिख लें। औसत केस के मुकाबले में देश की स्थिति बेहतर है, एक्टिव केस और मौत के आंकड़े में अमेरिका, यूरोप और ब्राजील के मुकाबले भारत की स्थिति बेहतर है। आपने मोमबत्तियां जलाने का मजाक उड़ाकर देश की जनता और कोरोना वॉरियर्स का मजाक उड़ाया है।'

'केवल ट्वीट करने वाली पार्टी बन कर रह जाएगी कांग्रेस'

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार जावड़ेकर ने साथ ही कहा, 'राहुल गांधी रोज ट्वीट कर रहे हैं। मुझे लगता है कि कांग्रेस एक दिन ऐसी पार्टी बनकर रह जाएगी जो केवल ट्वीट करेगी। एक के बाद एक हर राज्य की कहानी बता रही है कि कांग्रेस पार्टी काम नहीं कर रही है।'

गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार सुबह राहुल गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज कसा। राहुल ने कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया कि ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम, राजस्थान में सरकार गिराने की कोशिश तथा कई अन्य कदमों से आज देश कोरोना के खिलाफ लड़ाई में ‘आत्मनिर्भर’ हो गया है। 

उन्होंने ट्वीट किया, ‘कोरोना काल में सरकार की उपलब्धियां: फरवरी में नमस्ते ट्रंप, मार्च में मध्य प्रदेश में सरकार गिराई, अप्रैल में मोमबत्ती जलवाई, मई में सरकार की 6वीं सालगिरह, जून में बिहार में वर्चुअल रैली और जुलाई में राजस्थान सरकार गिराने की कोशिश। इसीलिए देश कोरोना की लड़ाई में 'आत्मनिर्भर' है।’ 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, मंगलवार को कोविड-19 के 37,148 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 11,55,191 हो गए। वहीं 587 और लोगों की जान जाने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 28,084 हो गई।

टॅग्स :राहुल गांधीप्रकाश जावड़ेकरकांग्रेसकोरोना वायरस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा