अंशु प्रकाश मारपीट मामला: अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची पुलिस, सीसीटीवी फुटेज करेगी चेक

By भारती द्विवेदी | Updated: February 23, 2018 12:19 IST2018-02-23T12:05:15+5:302018-02-23T12:19:34+5:30

खबरों के अनुसार इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से भी पूछताछ करेगी। 

Police arrives at CM Arvind Kejriwal's residence to review CCTV visuals | अंशु प्रकाश मारपीट मामला: अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची पुलिस, सीसीटीवी फुटेज करेगी चेक

अंशु प्रकाश मारपीट मामला: अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची पुलिस, सीसीटीवी फुटेज करेगी चेक

नई दिल्ली, 23 फरवरी: दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के संग हुई कथित मारपीट मामले में पुलिस शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची। दिल्ली पुलिस यहां पर 19 फरवरी की रात का सीसीटीवी फुटेज खंगालने वाली है। अंशु प्रकाश ने आरोप लगाया है कि 19 फ़रवरी को सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर आम आदमी पार्टी के विधायकों ने उनके संग मारपीट की थी। खबरों के अनुसार पुलिस इस मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी-सीएम मनीष सिसोदिया से पूछताछ करेगी। 

मंगलवार को आई अंशु प्रकाश की मेडिकल रिपोर्ट में उनके संग मारपीट होने की पुष्टि हुई थी। आम आदमी पार्टी अंशु प्रकाश द्वारा लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताती रही है। वहीं मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर कथित हमले में अरविंद केजरीवाल के सलाहकार वीके जैन अलग-अलग बयान दे रहे हैं। वीके जैन ने कहा है कि उन्होंने 19 फरवरी को मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मारपीट होते हुए देखा है।  पुलिस से बात करते हुए वीके जैन ने कहा कि उन्होंने अंशु प्रकाश का चश्मा गिरते देखा था। इससे पहले वीके जैन ने बयान दिया था कि वो मीटिंग में मौजूद थे लेकिन जब ये घटना हुई तब वो वॉशरूम में थे।


AAP विधायकों द्वारा मारपीट मामला: दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश की मेडिकल रिपोर्ट में चोट की पुष्टि

बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों द्वारा  दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ की गई बदसलूकी मामले में आरोपी विधायक अमानतुल्ला खान को जामिया नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है और मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है। इससे पहले पुलिस आप के विधायक प्रकाश जरवाल को भी गिरफ्तार कर चुकी है। 

Web Title: Police arrives at CM Arvind Kejriwal's residence to review CCTV visuals

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे