कृषि विधेयकों के विरोध पर विपक्ष पर बरसे पीएम नरेंद्र मोदी, कहा- ये न किसानों के साथ न जवानों के साथ

By विनीत कुमार | Published: September 29, 2020 01:11 PM2020-09-29T13:11:34+5:302020-09-29T13:14:38+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि विधेयकों के विरोध पर कहा कि इसका विरोध करने वाले लोग किसानों का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में MSP भी कायम रहेगी और किसानों की आजादी भी कायम रहेगी।

PM Narendra Modi attacks opposition on farm law protest says they are insulting farmers | कृषि विधेयकों के विरोध पर विपक्ष पर बरसे पीएम नरेंद्र मोदी, कहा- ये न किसानों के साथ न जवानों के साथ

कृषि विधेयकों के विरोध पर विपक्ष पर बरसे पीएम नरेंद्र मोदी

Highlightsकृषि विधेयकों का विरोध करने को लेकर विपक्ष पर पीएम नरेंद्र मोदी का हमला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- लोग किसानों को भ्रमित कर रहे हैं, जिसकी किसान पूजा करते हैं, उसे जलाया जा रहा है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि विधेयकों पर जारी किसानों के विरोध प्रदर्शन के बीच विपक्षी पार्टियों पर बड़ा हमला मंगलवार को किया। उन्होंने कहा कि जो कृषि विधेयकों का विरोध कर रहे हैं वो दरअसल किसानों का ही अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा विपक्ष न किसानों के साथ है और न जवानों के साथ है।

प्रधानमंत्री मोदी ने इंडिया गेट पर सोमवार को ट्रैक्टर जलाए जाने की घटना की ओर इशारा करते हुए कहा, 'ये लोग किसानों का अपमान कर रहे हैं और उन मशीनों और चीजों को जला रहे हैं जिसकी किसान पूजा करते हैं।'

'इनके काली कमाई का एक और जरिया खत्म'

प्रधानमंत्री मोदी ने साथ ही विपक्ष और कड़े अंदाज में निशाना साधते हुए कहा, 'आज ये लोग एमएसपी पर किसानों का भ्रमित कर रहे हैं। इस देश में न केवल एमएसपी रहेगा बल्कि किसानों की आजादी भी कायम रहेगी और वे अपना उत्पाद कहीं भी बेच सकेंगे। लेकिन कुछ लोगों को किसानों की ये आजादी रास नहीं आ रही है। उनका काल धन कमाने का एक और जरिया खत्म हो गया है।'


पीएम नरेंद्र मोदी ने ये बातें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तराखंड में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए कहा। उन्होंने कहा, 'किसानों, मजदूरों और स्वास्थ्य से संबंधित कई सुधारों को हाल ही में समाप्त हुए संसद सत्र के दौरान लाया गया। इन सुधारों से राष्ट्र के मजदूर, युवा, महिलाएं, किसान मज़बूत होंगे। लेकिन राष्ट्र देख सकता है कि कैसे कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं।'

पीएम मोदी ने साथ ही पाकिस्तान पर चार साल पहले किए सर्जिकल स्ट्राइक का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'जब सर्जिकल स्ट्राइक हुई तब भी इन लोगों (विपक्ष) ने सबूत मांगे थे। सर्जिकल स्ट्राइक का विरोध कर इन्होंने अपनी मंशा दिखा दी थी।'

पीएम यही नहीं रूके और आगे कहा, 'जब दुनिया भारत के नेतृत्व में इंटरनेशनल योग डे मना रही थी, तब ये योग का विरोध कर रहे थे। जब सरदार बल्लभ भाई पटेल की याद में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी बनाई गई, तब भी वे इसका विरोध कर रहे थे। उनका कोई भी बड़ा नेता आज भी वहां घूमने नहीं गया है।'

राफेल पर भी पीएम मोदी ने घेरा

पीएम मोदी ने राफेल सौदे को लेकर भी विपक्ष पर हमला किया। उन्होंने कहा, 'वर्षों तक इन लोगों ने हमारी सुरक्षा बलों को मजबूती प्रदान करने के लिए कुछ नहीं किया। वायुसेना राफेल की मांग करती रही लेकिन ये लोग उनकी बात को अनसुना करते रहे। हमारी सरकार ने सीधे फ्रांस सरकार से राफेल लड़ाकू विमान का समझौता कर लिया तो इन्हें फिर दिक्कत हुई।' 

पीएम ने कहा कि भारतीय वायुसेना के साथ राफेल आए और उसकी ताकत बढ़े, ये उसका भी विरोध करते रहे हैं। लेकिन आज राफेल विमान भारतीय वायुसेना की ताकत बढ़ा रहा है।

Web Title: PM Narendra Modi attacks opposition on farm law protest says they are insulting farmers

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे