केंद्रीय मंत्री पीयूष ने बोला राहुल गांधी पर हमला, कहा-आपकी तरह बिना काम के जीना नहीं सीखा
By रामदीप मिश्रा | Updated: May 1, 2018 14:11 IST2018-05-01T14:11:53+5:302018-05-01T14:11:53+5:30
राहुल ने ट्वीट में आरोप लगाया, 'पीयूष गोयल का 48 करोड़ रुपये का घोटाला जालसाजी, हितों के टकराव और लालच का मामला है।

केंद्रीय मंत्री पीयूष ने बोला राहुल गांधी पर हमला, कहा-आपकी तरह बिना काम के जीना नहीं सीखा
नई दिल्ली, 1 मईः कांग्रेस लगातार केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पर कथित घोटाले के आरोपों को लेकर हमलावर है। इस बीच उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधा है, जिसमें उन्होंने बताया है कि हमने राहुल तरह बिना काम के जीना नहीं सीखा है। मैं भी कामदार हूं, नामदार नहीं। इससे पहले राहुल गांधी पीयूष गोयल से केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा मांग चुके हैं।
कंद्रीय मंत्री ने कहा, 'केंद्रीय मंत्री बनने और 26 मई 2014 से पहले मैं एक प्रोफेशनल चार्टेड अकाउंटेंट और इनवेस्टमेंट बैंकर था। आपके जैसा नहीं राहुल गांधी, आपकी तरह बिना काम के जीना नहीं सीखा। मैं भी एक कामदार हूं, न कि एक नामदार हूं।'
Till 26th May 2014, before I became a Minister, I was a professional Chartered Accountant & investment banker. Unlike you, Mr Rahul Gandhi, I have not learnt well the art of living without working. I am also a kaamdaar (worker) and not a naamdaar (dynast): Piyush Goyal (file pic) pic.twitter.com/k6K7AGudL7
— ANI (@ANI) May 1, 2018
आपको बता दें कि राहुल गांधी मंगलवार को कथित 'घोटाले' का आरोप लगाए जाने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि यह 'जालसाजी और हितों के टकराव' का मामला है और ऐसे में गोयल को मंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
राहुल ने ट्वीट में आरोप लगाया, 'पीयूष गोयल का 48 करोड़ रुपये का घोटाला जालसाजी, हितों के टकराव और लालच का मामला है। सबूत सबके सामने हैं। इसके बावजूद मीडिया इस स्टोरी को नहीं छुएगा। गोयल को इस्तीफा देना चाहिए।'
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने 28 अप्रैल को कुछ कागजात सार्वजनिक कर आरोप लगाया था कि बिजली मंत्री रहते हुए गोयल ने अपनी कंपनी एक निजी कारपोरेट समूह को एक हजार गुना अधिक कीमत पर बेची और अपनी संपत्ति के ब्यौरे में इसका उल्लेख नहीं किया। भाजपा ने उनके आरोप को खारिज किया है।