PDP नेता का बयान, कहा- गाय तस्करी के नाम पर मुस्लिम मारे जाते रहे तो फिर होगा बंटवारा
By स्वाति सिंह | Updated: July 29, 2018 08:40 IST2018-07-29T00:19:38+5:302018-07-29T08:40:25+5:30
गौरक्षा के नाम पर पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामले पर उन्होंने कहा, 'हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हैं कि गाय के नाम पर मुस्लिमों की हत्या रोकी जानी चाहिए।

PDP नेता का बयान, कहा- गाय तस्करी के नाम पर मुस्लिम मारे जाते रहे तो फिर होगा बंटवारा
श्रीनगर, 29 जुलाई: पीडीपी के वरिष्ठ नेता और बारामूला से लोकसभा सांसद मुजफ्फर हुसैन बेग ने शनिवार को कहा कि गाय तस्करी के आरोपों को लेकर अगर मुस्लिमों की भीड़ द्वारा मॉब लिंचिंग नहीं रुकी तो भारत का दूसरा बंटवारा हो सकता है। यह बयान उन्होंने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के 19वें स्थापना दिवस के मौके पर एक रैली को संबोधित करते हुए दिया।
ये भी पढ़ें: कर्नाटक: कुमारस्वामी ने सीएम पद के लिए ईश्वर को दिया धन्यवाद, कहा- भगवान अयप्पा के आशीर्वाद से मुख्यमंत्री बना
गौरक्षा के नाम पर पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामले पर उन्होंने कहा, 'हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हैं कि गाय के नाम पर मुस्लिमों की हत्या रोकी जानी चाहिए। एक बंटवारा पहले ही 1947 में हो चुका है लेकिन अगर यह जारी रहा तो एक और विभाजन हो सकता है।'' उन्होंने आगे कहा कि पीडीपी ने बीजेपी के साथ सत्ता के लिए गठबंधन नहीं किया बल्कि इसलिए कि देशभर के मुस्लिमों और कश्मीरी लोगों के साथ न्याय सुनिश्चित किया जा सके।
गौरतलब है कि 20 जुलाई की रात रकबर उनके साथ अन्य शख्स दो गायों को अलवर से अपने घर हरियाणा के कोलेगांव लेकर जा रहा था। लेकिन रास्ते में भीड़ ने उन्हें घेर लिया और गौकशी के शक में उन्हें पीटना शुरू कर दिया।इस बीच एक शख्स भागने में कामयाब रहा लेकिन अकबर खान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट