कर्नाटक: कुमारस्वामी ने सीएम पद के लिए ईश्वर को दिया धन्यवाद, कहा- भगवान अयप्पा के आशीर्वाद से मुख्यमंत्री बना

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: July 28, 2018 07:04 PM2018-07-28T19:04:06+5:302018-07-28T19:04:06+5:30

एचडी कुमारस्वामी 23 मई 2018 को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने। कर्नाटक विधान सभा चुनाव में कुमारस्वामी की जेडीएस तीसरी सबसे बड़ी पार्टी थी और उसने दूसरे नंबर की पार्टी कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनायी। राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी सदन में बहुमत साबित नहीं कर पायी थी।

HD kumaraswamy said its lord ayyappa blessing he become cm of karnataka | कर्नाटक: कुमारस्वामी ने सीएम पद के लिए ईश्वर को दिया धन्यवाद, कहा- भगवान अयप्पा के आशीर्वाद से मुख्यमंत्री बना

HD Kumaraswamy

कोच्चि, 28 जुलाई (भाषा)कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने आज कहा कि वह भगवान अयप्पा के भक्त हैं और भगवान के आशीर्वाद से ही वह कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने।

उन्होंने जनता दल (एस) की राज्य समिति की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘‘भगवान अयप्पा स्वामी के आशीर्वाद से ही मैं कर्नाटक का मुख्यमंत्री बना।’’ 

सबरीमाला के अपने पुराने दौरे को याद करते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि उनका मानना है कि 2006 में भी वह भगवान अयप्पा के आशीर्वाद से ही मुख्यमंत्री बने।

कार्यक्रम में जद (एस) के राष्ट्रीय महासचिव दानिश अली और केरल में पार्टी के नेताओं ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

एचडी कुमारस्वामी 23 मई 2018 को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने। कर्नाटक विधान सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। कर्नाटक की 224 विधान सभा सीटों में से बीजेपी के पास 104 हैं। कांग्रेस के पास 80 विधायक हैं। कुमारस्वामी की जनता दल (सेकुलर) के पास 37 और उसकी साझीदार बहुजन समाज पार्टी के पास एक सीट है। 

कर्नाटक के राज्यपाल ने सबसे बड़ी पार्टी के रूप में बीजेपी का सरकार बनाने का न्योता दिया। बीजेपी विधायक दल के नात बीएस येदियुपरप्पा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली लेकिन वो सदन में अपना बहुमत नहीं साबित करने से पहले ही इस्तीफा दे दिया। इस तरह 55 घण्टे में ही बीजेपी सरकार गिर गयी।

येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद कुमारस्वामी को सरकार बनाने का मौका मिला। कुमारस्वामी ने कांग्रेस की मदद से सदन में अपना बहुमत भी साबित कर दिया। 

सरकार बनाने के बाद कुमारस्वामी ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि उनकी सरकार को 2019 तक कोई खतरा नहीं है। माना गया कि सीएम कुमारस्वामी का इशारा अगेल लोक सभा चुनाव की तरफ है क्योंकि उससे पहले कांग्रेस उनकी सरकार गिराकर बीजेपी को फायदा नहीं पहुँचाना चाहेगी। 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट

Web Title: HD kumaraswamy said its lord ayyappa blessing he become cm of karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे