लाइव न्यूज़ :

संसद शीतकालीन सत्रः राज्यसभा में कामकाज 84 प्रतिशत हुआ, सभापति एम वेंकैया नायडू ने दी बधाई

By भाषा | Updated: November 30, 2019 19:58 IST

इस सप्ताह महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर चले नाटकीय घटनाक्रम के कारण संसद के दोनों सदनों में विपक्षी दलों के गतिरोध का असर उच्च सदन पर पड़ा। इसकी वजह से दूसरे सप्ताह में कार्यनिष्पादन में गिरावट दर्ज की गयी। इस प्रकार चालू सत्र के शुरुआती दो सप्ताह में काम काज 89 प्रतिशत पूरा हुआ।

Open in App
ठळक मुद्देसामूहिक रूप से सभापति एम वेंकैया नायडू की कुशल सदन संचालन के लिये सराहना करते हुये उन्हें बधाई दी। इस सप्ताह के पहले दिन (सोमवार) महाराष्ट्र के घटनाक्रम को लेकर सदन की बैठक पौने छह घंटे तक स्थगित रही।

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान दूसरे सप्ताह में राज्यसभा में कामकाज 84 प्रतिशत पूरा किया गया। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह राज्यसभा ने कार्यसूची में शामिल 90 प्रतिशत काम पूरा किया था।

इस सप्ताह महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर चले नाटकीय घटनाक्रम के कारण संसद के दोनों सदनों में विपक्षी दलों के गतिरोध का असर उच्च सदन पर पड़ा। इसकी वजह से दूसरे सप्ताह में कार्यनिष्पादन में गिरावट दर्ज की गयी। इस प्रकार चालू सत्र के शुरुआती दो सप्ताह में काम काज 89 प्रतिशत पूरा हुआ।

राज्यसभा सचिवालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि इस सप्ताह दो दिन (बुधवार और शुक्रवार) उच्च सदन में प्रश्नकाल के दौरान सभी सवालों के मौखिक जवाब दिये गये। वहीं, शुक्रवार को शून्य काल में सूचीबद्ध सभी विषयों और विशेष उल्लेख के सभी मुद्दों को सदन में पेश किये जाने का भी रिकॉर्ड कायम किया गया।

इस उपलब्धि के लिये सदन ने सामूहिक रूप से सभापति एम वेंकैया नायडू की कुशल सदन संचालन के लिये सराहना करते हुये उन्हें बधाई दी। इस सप्ताह चार कार्यदिवस के दौरान सूचीबद्ध 60 तारांकित प्रश्नों में से 43 प्रश्नों (71.66 प्रतिशत) के संबद्ध मंत्रियों ने मौखिक जवाब दिये, शून्यकाल में सूचीबद्ध 51 और विशेष उल्लेख के 30 विषयों को इस दौरान सदन में उठाया गया।

राज्यसभा में कामकाज के साप्ताहिक ब्योरे के मुताबिक उच्च सदन ने इस सत्र में कार्यनिष्पादन के लिए दूसरे सप्ताह के लिये निर्धारित 26 घंटे 29 मिनट समय में से 22 घंटे 15 मिनट काम किया। इस सप्ताह के पहले दिन (सोमवार) महाराष्ट्र के घटनाक्रम को लेकर सदन की बैठक पौने छह घंटे तक स्थगित रही।

पिछले सप्ताह सदन की बैठक 25 घंटे चली थी। उच्च सदन में अल्पकालिक चर्चा के दौरान देश की आर्थिक स्थिति पर साढ़े चार घंटे चर्चा हुयी। नियमानुसार अल्पकालिक चर्चा के लिये ढाई घंटे चर्चा की जा सकती है लेकिन विषय की गंभीरता को देखते हुये नायडू ने इस अवधि को बढ़ाने की अनुमति दी।

ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत फोन टैपिंग से जुड़े ‘पेगासस स्पाईवेयर’ पर भी चर्चा हुयी। दूसरे सप्ताह में राज्यसभा से दो महत्वपूर्ण विधेयक, ट्रांसजेंडर (अधिकार संरक्षण) विधेयक और चिटफंड (संशोधन) विधेयक पारित किये गये। साथ ही ई सिगरेट पर प्रतिबंध के लिये जारी किये गये अध्यादेश को कानूनी जामा पहनाने के विषय पर उच्च सदन में चर्चा जारी है।

अगले सप्ताह राज्यसभा में विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) संशोधन विधेयक, दादरा एवं नगर हवेली और दमन दीव के विलय संबंधी विधेयक और दिल्ली की अनधिकृत कालोनियों को नियमित करने के लिये राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (अनधिकृत कालोनियों के निवासियों के संपत्ति के अधिकार मान्यता) विधेयक पेश किये जा सकते हैं। ये विधेयक लोकसभा से इस सप्ताह पारित हो चुके हैं। 

टॅग्स :इंडियाएम. वेकैंया नायडूभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेसमोदी सरकारसंसद शीतकालीन सत्रसंसद
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा