BJP सांसद ने कहा, राहुल को तभी लगा सकते हैं गले जब वह शादी करें, नहीं तो हमारी पत्नियां दे देंगी तलाक

By भाषा | Updated: July 27, 2018 04:54 IST2018-07-27T04:54:17+5:302018-07-27T04:54:17+5:30

राहुल गांधी ने बुधवार को एक समारोह में कहा था कि बीजेपी सांसद उन्हें देखकर दो कदम पीछे चले जाते हैं क्योंकि उन्हें डर लगता है कि मैं कहीं उन्हें गले न लगा लूं।

Our wives might divorce us if we hug Rahul Gandhi says BJP MP nishikant dubey | BJP सांसद ने कहा, राहुल को तभी लगा सकते हैं गले जब वह शादी करें, नहीं तो हमारी पत्नियां दे देंगी तलाक

BJP सांसद ने कहा, राहुल को तभी लगा सकते हैं गले जब वह शादी करें, नहीं तो हमारी पत्नियां दे देंगी तलाक

नई दिल्ली, 27 जुलाईः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसदों को लेकर कहा था कि उनसे सांसद उन्हें देखकर पीछे हट जाते हैं। राहुल गांधी के इस बयान का बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे मजाक उड़ाया है।

उन्होंने गुरुवार को यह कहते हुए उपहास किया कि अगर नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष को गले लगाया तो उनका तलाक हो सकता है क्योंकि ‘‘धारा 377 को अभी खारिज नहीं किया गया है।’’ दुबे ने कहा कि बीजेपी सांसद राहुल गांधी को सिर्फ तभी गले लगा सकते हैं जब वह शादी कर लें। 

उन्होंने कहा, ‘‘हमें उन्हें गले क्यों लगाना चाहिए। धारा 377 अभी खत्म नहीं की गई है। और हमारी पत्नी भी हमें तलाक दे देंगी। अगर राहुल शादी कर लेते हैं तब हम उन्हें गले लगाएंगे। ’’ आईपीसी की धारा 377 के तहत समान लिंग वाले लोगों के बीच यौन संबंध अपराध हैं। 

राहुल गांधी ने बुधवार को एक समारोह में कहा था कि बीजेपी सांसद उन्हें देखकर दो कदम पीछे चले जाते हैं क्योंकि उन्हें डर लगता है कि मैं कहीं उन्हें गले न लगा लूं। पिछले हफ्ते अविश्वास प्रस्ताव के दौरान संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाने पर बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी की तीखी आलोचना की थी। 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट

Web Title: Our wives might divorce us if we hug Rahul Gandhi says BJP MP nishikant dubey

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे