सचिन पायलट को लेकर भड़के उमर अब्‍दुल्‍ला, कहा- 'बस अब बहुत हो गया...', भूपेश बघेल को दी इस बात की धमकी

By पल्लवी कुमारी | Published: July 21, 2020 07:24 AM2020-07-21T07:24:19+5:302020-07-21T07:24:19+5:30

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर तीखा हमला बोलते हुए सोमवार (20 जुूलाई) को कहा कि वह सात साल प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष रहे लेकिन किसी ने उन्हें हटाने की मांग कभी नहीं की। गहलोत ने कहा कि इतिहास में यह पहला उदाहरण होगा कि पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष अपनी ही पार्टी की सरकार को गिराने के षडयंत्र में शामिल रहा।

Omar Abdullah Threatens To Sue Bhupesh Baghel Over Congress Leader's Sachin Pilot Dig | सचिन पायलट को लेकर भड़के उमर अब्‍दुल्‍ला, कहा- 'बस अब बहुत हो गया...', भूपेश बघेल को दी इस बात की धमकी

उमर अब्‍दुल्‍ला, सचिन पायलट और फारूक अब्दुल्ला (फाइल फोटो)

Highlightsउमर अब्‍दुल्‍ला के ट्वीट पर छत्‍तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा है कि यह आरोप नहीं बस एक सवाल था।सचिन पायलट की शादी उमर अब्‍दुल्‍ला की बहन सारा अब्‍दुल्‍ला के साथ शादी हुई है।

नई दिल्ली: राजस्‍थान में चल रहे सियासी संकट को लेकर जम्‍मू-कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला (Omar Abdullah) ने ट्वीट किया है। उमर अब्‍दुल्‍ला ने अपनी बहन के पति सचिन पायलट को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उमर अब्‍दुल्‍ला ने सोमवार शाम (20 जुलाई) को ट्वीट कर कहा कि वह झूठे और घटिया आरोप सुनकर तंग हो गए हैं। उमर अब्‍दुल्‍ला ने ट्वीट कर लिखा, ''मैं झूठा और घटिया आरोप सुनकर तंग हो गया हूं कि राजस्थान में सचिन पायलट जो कुछ भी कर रहे हैं उसका किसी तरह से फारूक अब्दुल्ला या उनकी रिहाई से लेना देना है। अब बस बहुत हो गया है। भूपेश बघेल मेरे वकीलों का सामना करने के लिए तैयार रहिए।''

उमर अब्‍दुल्‍ला ने अपने ट्वीट के साथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस प्रवक्‍ता रणदीप सिंह सुरेजवाला को भी टैग किया है। छत्‍तीसगढ़ राज्‍य के सीएम भूपेश बघेल के आरोपों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस की ओर से अधिकारिक ट्वीट भी किया गया है। 

हालांकि उमर अब्‍दुल्‍ला के ट्वीट पर छत्‍तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा है कि यह आरोप नहीं बस एक सवाल था और वह ऐसे सवाल करते रहेंगे। जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए उमर अब्‍दुल्‍ला ने लिखा है, अब आप सिर्फ मेरे वकील को ही जवाब दीजिएगा। 

सचिन पायलट की शादी उमर अब्‍दुल्‍ला की बहन सारा अब्‍दुल्‍ला के साथ शादी हुई है। जम्‍मू-कश्‍मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद कश्‍मीर घाटी में हुए इसके विरोध के बीच उमर और उनके पिता फारुक अब्‍दुल्‍ला को नजरबंद किया गया था। जिसके बाद इन्हें साल 2020 के शुरुआत में रिहा किया गया है। 

 कांग्रेस पार्टी और सचिन पायलट के बीच की नाराजगी बढ़ती जा रही है। कांग्रेस पार्टी ने सचिन पायलट को राजस्‍थान के उप मु्ख्यमंत्री और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया है। राजस्‍थान के सीएम अशोक गहलोत ने सोमवार (20 जुलाई) को  सचिन पायलट पर निशाना साधते हुए कहा, ''सचिन पायलट बीजेपी के समर्थन से पिछले छह महीनों से साजिश रच रहे थे। किसी ने भी मुझ पर विश्वास नहीं किया जब मैं कहता था कि सरकार को गिराने की साजिश चल रही है किसी को नहीं पता था कि इस तरह के निर्दोष चेहरे वाला शख्स ऐसा करेगा। मैं यहां सब्जी बेचने वाला नहीं हूं, मैं CM, राजस्थान का CM हूं।''

Web Title: Omar Abdullah Threatens To Sue Bhupesh Baghel Over Congress Leader's Sachin Pilot Dig

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे