पिछले साल 52 लाख में बनी कैंटीन तोड़ बन रहा है मंत्री जी का दफ्तर, अब तक एक करोड़ खर्च, काम अभी जारी है

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: January 18, 2018 08:46 AM2018-01-18T08:46:28+5:302018-01-18T09:22:36+5:30

बीजेपी नेता विजय गोयल पांच महीने पहले ही नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन राज्य मंत्री बनाए गए हैं।

An office for Minister Vijay Goel: Canteen razed, cost Rs 1 crore and counting | पिछले साल 52 लाख में बनी कैंटीन तोड़ बन रहा है मंत्री जी का दफ्तर, अब तक एक करोड़ खर्च, काम अभी जारी है

पिछले साल 52 लाख में बनी कैंटीन तोड़ बन रहा है मंत्री जी का दफ्तर, अब तक एक करोड़ खर्च, काम अभी जारी है

नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता विजय गोयल का ऑफिस बनाने के लिए दिल्ली की एक कैंटीन को तोड़ने का आरोप लगा है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार  पिछले साल ही नई दिल्ली के सरदार पटेल भवन में स्थ‍ित स्टाफ कैंटीन को 52 लाख रुपये खर्च कर मॉडर्न बनाया गया था। अब इस कैंटीन को विजय गोयल के ऑफिस बनाने के लिए तोड़ा गया है। खास बात ये है कि गोयल के ऑफिस बनाने के लिए अब तक एक करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। जबकि अभी भी काम जारी है और इसके बनने में लगने वाली लागत का बिल दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है।

बीजेपी नेता विजय गोयल पांच महीने पहले ही केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन राज्य मंत्री बनाए गए हैं। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक विजय गोयल के नए ऑफिस के लिए नई दिल्ली  की सरदार पटेल भवन की पांच मंजिला इमारत के स्टाफ कैंटीन को तोड़ दिया गया है। इस ऑफिस के बननें अभी तक 1.09 करोड़ रुपये की लागत लग चुकी है। जबकि वियय गोयल के इस ऑफिस का काम अभी का पूरा नहीं हुआ है, जिसका मतलब साफ है कि इस पर लागत और बढ़ेगा।जब इंडियन एक्सप्रेस ने विजय गोयल से इस बारे में संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि दफ्तर के निर्माण में एक करोड़ रुपये खर्च हुए हैं या उसे बनाने के लिए कैंटीन को वहाँ से हटाया गया है।

 

इस प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन में लगे सेंट्रल पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (CPWD) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि गोयल खुद दो बार इस ऑफिस के काम का मुआयना कर चुके हैं, जिसके बाद उन्होंने इसमें कुछ  अहम बदलाव भी किए हैं जिनपर अब काम जारी है। गोयल ने बदलाव करते हुए कमरे से मौजूदा विंडो रॉलर ब्लिंड और मौजूदा विंडो फिल्म को हटाकर नया लगाना, मौजूदा कॉरिडोर की जगह नया वुडेन डोर लगाना आदि शामिल है।

वहीं, सीपीडब्लूडी के मुताबिक 'विभाग को सिविल, इलेक्ट्रिकल और फर्निशिंग वर्क के लिए 71 लाख रुपये मंजूर हो चुके हैं। विजय गोयल के ऑफिस में एलईडी टीवी, इंटरनेट और टेलीफोन सुविधाओं के लिए 39 लाख रुपये और मंजूर करने की मांग की गई है। सरदार पटेल भवन के कर्मचारियों के लिए ग्राउंड फ्लोर पर नया कैंटीन बनाया जा रहा था, जो अब मंत्री जी के ऑफिस में तबदील हो चुका है। शहरी विकास मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक गोयल का नया ऑफिस इस महीने के अंत तक तैयार हो जाएगा।

Web Title: An office for Minister Vijay Goel: Canteen razed, cost Rs 1 crore and counting

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे