कोई भी भारतीय नहीं छूटेगा, हम देश के नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं: केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एनआरसी पर कहा

By भाषा | Published: September 10, 2019 02:57 PM2019-09-10T14:57:00+5:302019-09-10T14:57:00+5:30

ईरानी ने एनआरसी का विरोध करने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि केन्द्र में भाजपा नेतृत्व वाली सरकार देश के नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

No Indian will be left out, we are committed to protecting the rights of the citizens of the country: Union Minister Smriti Irani said on NRC | कोई भी भारतीय नहीं छूटेगा, हम देश के नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं: केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एनआरसी पर कहा

उन्होंने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा उद्योगों की स्थापना रोक दी गई है।

Highlightsएनआरसी को लेकर ममता बनर्जी का विरोध अवैध घुसपैठ पर उनके रुख के विरोधाभास को दर्शाता है : स्मृति ईरानी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा केन्द्र सरकार की योजनाओं का विरोध करना जग-जाहिर है।

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एनआरसी का विरोध करने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि केन्द्र में भाजपा नेतृत्व वाली सरकार देश के नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि अवैध घुसपैठ से कानून के अनुसार निपटा जाएगा। केन्द्रीय मंत्री ने एनआरसी पर कहा, ‘‘ कोई भी भारतीय नहीं छूटेगा, हम देश के नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’ एनआरसी का विरोध करने को लेकर ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यह अवैध घुसपैठ पर उनके रुख के विरोधाभास को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा केन्द्र सरकार की योजनाओं का विरोध करना जग-जाहिर है। ईरानी ने कहा, ‘‘ ममता बनर्जी का आक्रामक रवैया राज्य के लोगों को केन्द्र सरकार द्वारा मुहैया कराए जाने वाले लाभों से वंचित रख रहा है, जो कि किसानों, महिलाओं और बच्चों को मिल सकते थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा उद्योगों की स्थापना रोक दी गई है... पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के नतीजे दिखाते हैं कि लोगों को राज्य में बदलाव चाहिए।’’ 

 

Web Title: No Indian will be left out, we are committed to protecting the rights of the citizens of the country: Union Minister Smriti Irani said on NRC

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे