नीतीश सरकार दलितों के मुद्दे पर 'घड़ियाली आंसू' बहा रही है: जीतन मांझी

By भाषा | Updated: April 29, 2018 12:02 IST2018-04-29T12:02:24+5:302018-04-29T12:02:24+5:30

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा, 'बिहार में वर्ष 2017 तक एससी - एसटी अधिनियम के तहत दर्ज 25,943 मामले लंबित थे।

Nitish government is shedding "Ghadiali tears" on the issue of Dalits: Bihar Former CM Jitan Ram Manjhi | नीतीश सरकार दलितों के मुद्दे पर 'घड़ियाली आंसू' बहा रही है: जीतन मांझी

नीतीश सरकार दलितों के मुद्दे पर 'घड़ियाली आंसू' बहा रही है: जीतन मांझी

पटना, 29 अप्रैल: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आरोप लगाया है कि बिहार सरकार दलितों के मुद्दे पर 'घड़ियाली आंसू' बहा रही है और एससी-एसटी अधिनियम के तहत दर्ज हुये मामलों में दोषी ठहराये जाने की दर राज्य में बेहद कम है। 

अपने संक्षिप्त शासन में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों के कल्याण को ध्यान में रखकर कई कदम उठाए जाने का दावा करते हुये उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हालिया दलितोन्मुख रुख आगामी लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखकर 'राजनीतिक फायदा' उठाने के उद्देश्य से अपनाया है। 

मांझी ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा, 'बिहार में वर्ष 2017 तक एससी - एसटी अधिनियम के तहत दर्ज 25,943 मामले लंबित थे। इनमें से सिर्फ 89 मामलों में सजा हुई जो महज 0.34 फीसदी है। नीतीश एक दशक से ज्यादा समय से मुख्यमंत्री हैं। आंकड़े दलितों की हालत को लेकर उनकी प्रतिबद्धता को खुद बयां कर रहे हैं।'

Web Title: Nitish government is shedding "Ghadiali tears" on the issue of Dalits: Bihar Former CM Jitan Ram Manjhi

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे