उत्तराखंड निकाय चुनाव: मतदान जारी, 12 बजे तक 30 फीसदी डाले गए वोट

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: November 19, 2018 14:29 IST2018-11-18T10:02:40+5:302018-11-19T14:29:20+5:30

Uttarakhand Civic polls: उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए रविवार सुबह आठ बजे से वोटिंग की शुरुआत हो गई।

nikay chunav uttarakhand 2018-voting details of uttarakhand 1148 posts | उत्तराखंड निकाय चुनाव: मतदान जारी, 12 बजे तक 30 फीसदी डाले गए वोट

उत्तराखंड निकाय चुनाव: मतदान जारी, 12 बजे तक 30 फीसदी डाले गए वोट

उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए रविवार सुबह आठ बजे से वोटिंग की शुरुआत हो गई। प्रदेश के 84 शहरी निकायों के 23,53,923 मतदाता अपने जनप्रतिनिधि चुनेंगे। प्रदेश के 34 निकाय जनप्रतिनिध पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। 

चुनाव अपडेट

- 12 बजे तक जनपदवार वोटिंग का प्रतिशत : अल्मोड़ा में 28.56 फीसदी, उधमसिंह नगर में 32.76 फीसदी, चंपावत में 28 फीसदी, पिथौरागढ़ में 28.59 फीसदी, बागेश्वर में 23.01 फीसदी, उत्तरकाशी में 25.12 फीसदी, चमोली में 25.06 फीसदी, टिहरी में 32.04 फीसदी, देहरादून में 25.43 फीसदी, पौड़ी में 24.02 फीसदी, रुद्रप्रयाग में 34.05 फीसदी, हरिद्वार में 31.72 फीसदी मतदान।
- देहरादून में कई बूथों पर भाजपा और कांग्रेसी कार्यकर्ता आचार संहिता का उल्लंघन करते नजर आए। कांग्रेसी कार्यकर्ता गले में पार्टी के लोगो वाला स्कार्फ पहने नजर आए तो वहीं भाजपा कार्यकर्ता भगवा कपड़ों में बूथ पर पहुंचे।
- हरिद्वार में योग गुरू बाबा रामदेव ने भी वोट डाला है।
- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मतदान किया। वह अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे।
- काशीपुर में वार्ड नंबर 31 में करीब डेढ़ घंटे मतदान रुका हुआ है। यहां दो प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह गलत होने के कारण मतदान रोका गया है। जिस कारण यहां लोग हंगामा कर रहे हैं।




- सुबह आठ बजे से राजधानी देहरादून के सभी पोलिंग बूथ पर मतदान शुरू हो गया। भाजपा से देहरादून मेयर पद के प्रत्याशी सुनील उनियाल गामा ने वोट डाला। उन्होंने अपने परिवार के साथ नेशविला रोड स्थित सोफिया स्कूल में मतदान किया।
-पिथौरागढ-नया बाजार वार्ड में भारी संख्या में लोग सुबह से मतदान केंद्र पहुंचे हैं
-टनकपुर में आठ बजे से पहले ही मतदान के लिए लगी लाइन




प्रदेश में सात नगर निगमों, 39 नगर परिषदों तथा 38 नगर पंचायतों सहित 84 नगर निकायों के लिये एक चरण में 18 नवंबर को मतदान होना है।

पिछले साल विधानसभा चुनावों में जबरदस्त जीत हासिल करने वाली भाजपा सरकार पर इन चुनावों में अपने प्रदर्शन को दोहराने का दबाव भी है। वर्ष 2017 में भाजपा ने 70 विधानसभा सीटों में से 57 पर जीत हासिल की थी।

नगर निकाय चुनाव कांग्रेस के लिये भी कम अहम नहीं है क्योंकि पिछले साल विधानसभा चुनावों में महज 11 सीटों पर सिमट गयी पार्टी को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले प्रदेश में संजीवनी की जरूरत है।

English summary :
Uttarakhand Civic polls: Voting started from 8 am on Sunday morning for Uttarakhand civic elections. 23,53,923 voters of 84 urban bodies of the state will vote their favourite candidates. Get live updates of Uttarakhand Civic polls.


Web Title: nikay chunav uttarakhand 2018-voting details of uttarakhand 1148 posts

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे