भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष नड्डा से मिले न्यूजीलैंड विपक्ष के नेता सिमोन ब्रिजेस, दोनों देशों के संबंधों पर चर्चा

By भाषा | Published: September 3, 2019 04:21 PM2019-09-03T16:21:43+5:302019-09-03T16:21:43+5:30

न्यूजीलैंड के शिष्टमंडल के साथ भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा की यह मुलाकात भाजपा मुख्यालय में हुई। इस दौरान नड्डा के साथ भाजपा महासचिव भूपेन्द्र यादव, अरुण सिंह आदि मौजूद थे।

New Zealand Opposition leader Simon Bridges meets BJP Working President Nadda, discusses relations between the two countries | भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष नड्डा से मिले न्यूजीलैंड विपक्ष के नेता सिमोन ब्रिजेस, दोनों देशों के संबंधों पर चर्चा

बैठक के बाद नड्डा ने ट्वीट किया, ‘‘न्यूजीलैंड में विपक्ष के नेता सिमोन ब्रिजेस के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय राजनीतिक शिष्टमंडल से मुलाकात की।’’

Highlightsसोमवार को न्यूजीलैंड के शिष्टमंडल ने जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से मुलाकात की थी।इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने और जल की गुणवत्ता के क्षेत्र में सहयोग जैसे विषयों पर चर्चा हुई थी। 

न्यूजीलैंड के विपक्ष के नेता सिमोन ब्रिजेस के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने मंगलवार को भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की एवं दोनों देशों के संबंधों पर चर्चा की।

बैठक के बाद नड्डा ने ट्वीट किया, ‘‘न्यूजीलैंड में विपक्ष के नेता सिमोन ब्रिजेस के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय राजनीतिक शिष्टमंडल से मुलाकात की।’’ न्यूजीलैंड के शिष्टमंडल के साथ भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा की यह मुलाकात भाजपा मुख्यालय में हुई। इस दौरान नड्डा के साथ भाजपा महासचिव भूपेन्द्र यादव, अरुण सिंह आदि मौजूद थे।

सोमवार को न्यूजीलैंड के शिष्टमंडल ने जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से मुलाकात की थी। इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने और जल की गुणवत्ता के क्षेत्र में सहयोग जैसे विषयों पर चर्चा हुई थी। 

Web Title: New Zealand Opposition leader Simon Bridges meets BJP Working President Nadda, discusses relations between the two countries

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे