डोकलाम पर मोदी के मंत्री ने राहुल पर कसा तंज, कहा- आलोचकों के पास शासन को लेकर समझ नहीं

By भाषा | Updated: August 26, 2018 00:21 IST2018-08-26T00:21:51+5:302018-08-26T00:21:51+5:30

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि जो इस मुद्दे पर सरकार की आलोचना कर रहे हैं, 'वह साफ तौर पर बार-बार यह साबित कर रहे हैं कि उन्हें शासन व्यवस्था की कोई जानकारी नहीं है।' 

Narendra Modi's minister MJ Akbar jibe at Rahul Gandhi says over Doklam stand-off | डोकलाम पर मोदी के मंत्री ने राहुल पर कसा तंज, कहा- आलोचकों के पास शासन को लेकर समझ नहीं

डोकलाम पर मोदी के मंत्री ने राहुल पर कसा तंज, कहा- आलोचकों के पास शासन को लेकर समझ नहीं

पणजी, 25 अगस्त: केंद्रीय मंत्री एम जे अकबर ने शनिवार को कहा कि डोकलाम संकट से जिस तरह से निपटा गया वह दिखाता है कि 'हम अब 1960 के दशक वाला भारत नहीं रह गए हैं' और जो लोग इसे लेकर सरकार की आलोचना कर रहे हैं उनके पास शासन को लेकर 'बौद्धिक स्तर की समझ' नहीं है। 

यहां मापुसा में बोलते हुए विदेश राज्यमंत्री ने कहा कि 'ताकत' के जरिए ही शांति सुनिश्चित की जा सकती है क्योंकि 'भारत की संभवत: परीक्षा' ली जा रही है। 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जो इस मुद्दे पर सरकार की आलोचना कर रहे हैं, 'वह साफ तौर पर बार-बार यह साबित कर रहे हैं कि उन्हें शासन व्यवस्था की कोई जानकारी, कोई समझ नहीं और कोई बौद्धिक ज्ञान नहीं है।' 

राहुल गांधी ने कल लंदन में कहा था कि चीन के साथ डोकलाम विवाद कोई 'अकेला मामला' नहीं था बल्कि 'घटनाओं के सिलसिले' का एक हिस्सा था और अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस प्रक्रिया को ध्यान से देख रहे होते तो भारत इसे रोक सकता था।

Web Title: Narendra Modi's minister MJ Akbar jibe at Rahul Gandhi says over Doklam stand-off

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे