नरेंद्र मोदी मकर संक्रांति पर कर सकते हैं मंत्रिमंडल में फेरबदल, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई नाम चर्चा में

By हरीश गुप्ता | Updated: January 7, 2021 07:46 IST2021-01-07T07:28:08+5:302021-01-07T07:46:43+5:30

नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में मकर संक्रांति पर फेरबदल संभव है। इसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई नये चेहरों को मौका मिल सकता है। सूत्रों के अनुसार मुस्लिम चेहरे को भी मौका मिल सकता है।

Narendra Modi Cabinet reshuffle on Makar Sankranti, new faces jyotiraditya scindia may get chance | नरेंद्र मोदी मकर संक्रांति पर कर सकते हैं मंत्रिमंडल में फेरबदल, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई नाम चर्चा में

नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में मकर संक्रांति पर फेरबदल संभव (फाइल फोटो)

Highlightsकिसानों के आंदोलन के कारण मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार टल गया था, मकर संक्रांति पर फेरबदल संभवकुछ मंत्रियों का पत्ता कट सकता है, ज्योतिरादित्य सिंधिया कई और नए चेहरों को मौका मिलने की संभावनासुशील मोदी, वरुण गांधी, मुकुल राय सहित कुछ और नाम चर्चा में, नए मुस्लिम चेहरे को मौका मिलने की भी संभावना

नई दिल्ली: भाजपा प्रमुख जे.पी. नड्डा द्वारा पार्टी के पुनर्गठन के बाद अब सबकी नजर केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल पर है. राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव 14 दिसंबर को हो चुके हैं और किसानों के आंदोलन के कारण तब मंत्रिमंडल विस्तार टल गया था.

सूत्रों के मुताबिक मकर संक्रांति पर मंत्रिमंडल में संभावित फेरबदल के वक्त कुछ मंत्रियों की पतंग कट सकती है तो ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई नये चेहरों को मौका मिलने की पूरी संभावना है.

मंत्रिमंडल में प्रधानमंत्री सहित केवल 22 मंत्री और 32 राज्य मंत्री हैं. आठ मंत्रियों ने तीन से चार मंत्रालयों का कार्यभार संभाल रखा है.

मोदी मंत्रिमंडल 78 सदस्यों का हो सकता है 

अरविंद सावंत (शिवसेना), हरसिमरत कौर (अकाली दल) के दल हट चुके हैं जबकि रामविलास पासवान (लोजपा) और सुरेश अंगाड़ी (भाजपा) का कोविड-19 के कारण निधन हो चुका है. जनता दल (यू) ने भी मोदी मंत्रिमंडल से दूरी बनाए रखी है. सदस्य संख्या को देखते हुए मंत्रिमंडल का आकार 78 सदस्यों का हो सकता है.

मध्यप्रदेश की सत्ता भाजपा की झोली में डालने के कारण, मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वालों में ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम शीर्ष पर है. उनके समर्थक सारे विधायक शिवराज सरकार में शामिल हो चुके हैं, अब वक्त सिंधिया को अच्छा मंत्रालय देने का है.

मोदी मंत्रिमंडल में मुस्लिम चेहरे को मौका

इस बात के भी संकेत मिले हैं कि मंत्रिमंडल में किसी मुस्लिम चेहरे को मौका मिल सकता है. इसका उद्देश्य मोदी के 'सबका साथ, सबका विकास' के संदेश को आगे बढ़ाना होगा. इसके अलावा सुशील मोदी, वरुण गांधी, मुकुल राय सहित कुछ नाम हवा में तैर रहे हैं.

चुनावों पर नजर मई 2021 और 2022 में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में उन राज्यों को प्रतिनिधित्व देना भी एक राजनीतिक जरूरत कही जा सकती है. सूत्रों के मुताबिक अगर प्रधानमंत्री ने जनवरी में मंत्रिमंडल में फेरबदल नहीं किया तो यह संसद के बजट सत्र के बाद होगा.

Web Title: Narendra Modi Cabinet reshuffle on Makar Sankranti, new faces jyotiraditya scindia may get chance

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे