2जी घोटाले के सभी आरोपियों के बरी होने से राजनीति में हलचल, जानें किसने क्या कहा?
By स्वाति सिंह | Updated: December 21, 2017 16:34 IST2017-12-21T11:59:29+5:302017-12-21T16:34:11+5:30
कपिल सिब्बल, पी. चिदंबरम का कहना है कि ऐसा कोई घोटाला हुआ ही नहीं हुआ। विपक्ष और विनोद राय को माफी मांगनी चाहिए।

2जी घोटाले के सभी आरोपियों के बरी होने से राजनीति में हलचल, जानें किसने क्या कहा?
1.76 लाख करोड़ रुपये के 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले के छह साल बाद पटियाला हाऊस अदालत ने गुरुवार को सभी आरोपियों को बरी कर दिया। इस मामले में डीएमके नेता ए राजा, डीएमके सांसद कनिमोझी समेत 17 आरोपी थे। इस फैसले के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि मेरी बात सही साबित हुई। मैंने पहले ही कहा था कि कोई घोटाला हुआ ही नहीं था। उन्होंने सीएजी विनोद राय से माफी की मांग की है।
वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि आज यह साबित हो गया है घोटाले की बात गलत थी। ऐसे घोटाले में यूपीए सरकार के किसी शीर्ष नेतृत्व का योगदान नहीं था।
Aaj meri baat siddh ho gayi, koi corruption nahi, koi loss nahi. Agar scam hai to jhooth ka scam hai, vipaksh aur Vinod Rai ke jhooth ka. Vinod Rai ko desh ke saamne maafi maangni chahiye: Kapil Sibal,Congress #2Gverdictpic.twitter.com/nHTCTyiziC
— ANI (@ANI) December 21, 2017
अन्ना हजारे ने इस मामले पर कहा की अगर सरकार के पास ठोस सबूत हैं, तो उन्हें इस मामले को उच्च न्यायालय में लेना जाना चाहिए।
If the Government has concrete evidence, then they should take the matter to a higher court: Anna Hazare #2GScamVerdictpic.twitter.com/wkTmT9JJm3
— ANI (@ANI) December 21, 2017
2G को लेकर यूपीए के खिलाफ प्रोपेगैंडा फैलाया गया था। खराब नीयत से लगाए गए थे आरोप,फैसला अपने आप में सबकुछ कहता है: मनमोहन सिंह
#WATCH: Former PM Manmohan Singh says, 'the court judgement has to be respected. I'm glad that the court has pronounced that the massive propaganda against UPA was without any foundation.' #2GScamVerdictpic.twitter.com/9WAhwjekph
— ANI (@ANI) December 21, 2017
इस मामले पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन में गड़बड़ी हुई थी। कोर्ट के फैसले को 2जी मसले पर सर्टिफिकेट न समझें, 2जी फैसले पर जांच एजेंसियां गौर करेंगी।
I am sure that the investigative agencies will have a close look at it (the judgement & acquittal of accused) & decide what has to be done: Arun Jaitley #2GScamVerdictpic.twitter.com/VLNeiVUDuo
— ANI (@ANI) December 21, 2017
Each & every case of spectrum allocation was quashed by SC (in 2012) as arbitrary & unfair, the policy was quashed as unfair & intended to cause loss to GoI & the govt was directed to have a fresh policy by which an auction would take place: Arun Jaitley #2GScamVerdictpic.twitter.com/d9PLPckdmk
— ANI (@ANI) December 21, 2017
दरअसल कोर्ट ने तीन मामलों की सुनवाई की है, जिसमें दो सीबीआई और एक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का है। कोर्ट ने कहा कि प्रॉजीक्यूशन अपने किसी आरोप को साबित करने में नाकाम रहा है।
कोर्ट में इस फैसले से पहले लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और फैसले के बाद उनके समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया।
यूपीए सरकार के दौरान हुआ यह घोटाला अबतक का सबसे बड़े घोटाले के नाम से जाना जाता था।सीबीआई के विशेष जज ओपी सैनी द्वारा 2जी घोटाले में सीबीआई और ईडी द्वारा दर्ज अलग-अलग मामलों में फैसला सुनाया। 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में सुनवाई छह साल पहले 2011 में शुरू हुई थी जब अदालत ने 17 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए थे।