Rajya Sabha Election 2020: लोस के पूर्व उपाध्यक्ष एम. थंबीदुरई और केपी मुनुसामी होंगे अन्नाद्रमुक प्रत्याशी
By भाषा | Updated: March 9, 2020 14:09 IST2020-03-09T14:09:58+5:302020-03-09T14:09:58+5:30
chennai news: अन्नाद्रमुक के समन्वयक तथा उप मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम और मुख्यमंत्री एवं सह समन्वयक के. पलानीस्वामी के हवाले से थंबीदुरई और मुनुसामी के नाम की घोषणा की गई और एक सीट टीएमसी को देने की भी जानकारी दी गई।

सभी छह उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित होंगे। चुनाव 26 मार्च को होगा। (file photo)
चेन्नईः राज्यसभा के लिए होने वाले द्विवार्षिक चुनाव के लिए तमिलनाडु से अन्नाद्रमुक ने सोमवार को लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष एम. थंबीदुरई और वरिष्ठ नेता के. पी. मुनुसामी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
सत्तारूढ़ दल ने एक सीट अपने सहयोगी दल तमिल मनीला कांग्रेस को दी है, इस दल के प्रमुख जी. के. वासन उम्मीदवार होंगे। पार्टी की ओर से जारी विज्ञप्ति में अन्नाद्रमुक के समन्वयक तथा उप मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम और मुख्यमंत्री एवं सह समन्वयक के. पलानीस्वामी के हवाले से थंबीदुरई और मुनुसामी के नाम की घोषणा की गई और एक सीट टीएमसी को देने की भी जानकारी दी गई।
दो अप्रैल को तमिलनाडु से राज्यसभा के छह सदस्य सेवानिवृत्त होंगे। कुछ दिन पहले द्रमुक ने तीन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी। सत्तारूढ़ दल और विपक्षी द्रमुक तथा उसके सहयोगियों की संख्या के आधार पर यह कहा जा सकता है कि सभी छह उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित होंगे। चुनाव 26 मार्च को होगा।