मुख्तार अब्बास नकवी बोले, राहुल गांधी की बेवकूफियों की वजह से कांग्रेस वेंटिलेटर पर

By निखिल वर्मा | Published: July 20, 2020 02:00 PM2020-07-20T14:00:59+5:302020-07-20T14:07:24+5:30

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया है कि 2,426 कंपनियों ने लोगों की बचत के 1.47 लाख करोड़ रुपये बैंकों से लूट लिए.

mukhtar abbas naqvi attacks on rahul gandhi | मुख्तार अब्बास नकवी बोले, राहुल गांधी की बेवकूफियों की वजह से कांग्रेस वेंटिलेटर पर

मुख्तार अब्बास नकवी मोदी सरकार में वरिष्ठ मंत्री हैं.

Highlightsकांग्रेस नेता राहुल गांधी अर्थव्यवस्था और चीनी सीमा विवाद पर लगातार सरकार की आलोचना कर रहे हैंमुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि कभी ये अर्थशास्त्री बन जाते हैं तो कभी वैज्ञानिक और कभी देश की अर्थव्यवस्था पर ज्ञान देने लगते हैं

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की आलोचना की है। नकवी ने कहा है कि इनकी (राहुल गांधी) बेवकूफियों की वजह से इनकी पार्टी वेंटिलेटर पर चली गई है और इनका अहंकार एक्सीलेटर पर है। कभी ये अर्थशास्त्री बन जाते हैं तो कभी वैज्ञानिक और कभी देश की अर्थव्यवस्था पर ज्ञान देने लगते हैं। दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को आरोप लगाया कि 2,426 कंपनियों ने लोगों की बचत के 1.47 लाख करोड़ रुपये बैंकों से ''लूट'' लिए। इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया कि क्या सरकार दोषियों को सजा देने के लिए इसकी जांच कराएगी? 

गांधी ने बिना विवरण दिए ट्विटर पर कहा, '' 2,426 कंपनियों ने लोगों की बचत के 1.47 लाख करोड़ रुपये बैंकों से लूट लिए। क्या ये सरकार इस लूट की तहकीकात करके दोषियों को सजा देगी?'' उन्होंने कहा, ''या इन्हें भी नीरव और ललित मोदी जैसे फरार होने देगी?'' गांधी का हमला उन मीडिया रिपोर्ट के बाद सामने आया है, जिसमें दावा किया गया है कि अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) ने 2,426 ऐसे खातों की सूची जारी की है जो ''जानबूझ कर कर्ज नहीं चुकाने'' वाली श्रेणी में हैं और इनमें बैंकों का 1,47,350 करोड़ रुपये बकाया है। 

चीन सीमा विवाद पर राहुल गांधी फिर हुए मुखर

पिछले कुछ दिनों से चीन को लेकर मोदी सरकार के रवैये को लगातार राहुल गांधी लगातार मुखर हैं और ट्विटर के जरिए अपनी बात रख रहे हैं। राहुल गांधी ने लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध की पृष्ठभूमि में सोमवार को दावा किया कि बीजिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दबाव बनाने के लिए उनकी ‘56 इंच वाली छवि’ पर हमला कर रहा है और प्रधानमंत्री भी दबाव में आकर अपनी छवि बचाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने यह सवाल भी किया कि क्या प्रधानमंत्री मोदी स्पष्ट करेंगे कि उन्हें अपनी छवि की चिंता नहीं है और वह चीनी चुनौती को स्वीकार करते हैं? 

गांधी ने एक वीडियो जारी कर चीन के साथ मौजूदा गतिरोध को लेकर कहा, ‘‘यह साधारण सीमा विवाद नहीं। मेरी चिंता है कि चीनी आज हमारे इलाके में बैठे हैं। सवाल यह है कि चीन की सामरिक रणनीति क्या है? चीनी बगैर रणनीतिक सोच के कोई कदम नहीं उठाते।’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘चीन ने दिमाग में संसार का नक्शा खींचा हुआ है, जिसे वह अपने हिसाब से आकार देने की कोशिश कर रहा है। उसी के तहत ग्वादर आता है, उसी में बेल्ट एंड रोड आता है। यह इस धरती की पुनर्रचना करने का प्रयास है। इसलिए जब आप चीनियों के बारे में सोचें तो आपको यह समझना होगा कि वह किस स्तर पर सोच रहे हैं।’’ 

Web Title: mukhtar abbas naqvi attacks on rahul gandhi

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे