लाइव न्यूज़ :

MP News: राज्यसभा चुनाव के लिए दिग्विजय सिंह ने भरा नामांकन, ज्योतिरादित्य सिंधिया के आने से बीजेपी को एक सीट का फायदा

By राजेंद्र पाराशर | Updated: March 12, 2020 16:20 IST

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद दूसरे प्रत्याशी के रुप में आदिवासी समुदाय के सुमेर सिंह सोलंकी को प्रत्याशी घोषित किया है. सिंधिया के साथ ही सुमेर सिंह कल शुक्रवार को अपना नामांकन भरेंगे.

Open in App
ठळक मुद्देज्योतिरादित्य सिंधिया पहले और सुमेर सिंह को भाजपा ने दूसरा प्रत्याशी घोषित किया है. कांग्रेस ने राज्यसभा की दूसरी सीट के लिए फैसला अभी रोक लिया है.

मध्य प्रदेश: राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से आज राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपना नामांकन भर दिया. वहीं भाजपा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद दूसरे प्रत्याशी के रुप में आदिवासी समुदाय के सुमेर सिंह सोलंकी को प्रत्याशी घोषित किया है. सिंधिया के साथ ही सुमेर सिंह कल शुक्रवार को अपना नामांकन भरेंगे.

राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों ने स्पष्ट कर दिया है कि कौन उनके प्रत्याशी होंगे. भाजपा ने दो सीटों के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी के नाम घोषित कर दिए हैं. 

सिंधिया के बाद सुमेर सिंह बीजेपी से दूसरे प्रत्याशी

सिंधिया पहले और सुमेर सिंह को भाजपा ने दूसरा प्रत्याशी घोषित किया है. ये दोनों प्रत्याशी कल शुक्रवार को अपना नामांकन भरेंगे. वहीं कांग्रेस की ओर से आज पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने अपना नामांकन भरा. उनके साथ वरिष्ठ नेता विवेक तन्खा, रामेश्वर शर्मा, राज्य के जनसंपर्क मंत्री पी.सी.शर्मा, नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्द्धन सिंह और उनके समर्थक मौजूद थे.

नामांकन भरने के बाद दिग्विजय सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मैंने अपने राजनीतिक जीवन में विचारधारा की लड़ाई लड़ी है. उन्होंने कहा कि मेरी जीवन में भी इस बात का पूरा प्रयास हुआ कि मैं जनसंघ का सिपाही बनूं, मगर मेरी विचारधारा इससे मेल नहीं खाई. यही वजह है कि मैंने कांग्रेस की सदस्यता ली और आखिरी वक्त तक मैं कांग्रेस में रहकर विचारधारा की लड़ाई लड़ता रहूंगा. 

सिंधिया के आने के बाद बीजेपी को होगा फायदा

कांग्रेस के बागी विधायकों को लेकर उन्होंने कहा कि बागी विधायकों में से 19 विधायकों से बात नहीं हो पा रही है, उनके मोबाइल भी छुड़ा लिए गए हैं. भूपेन्द्र सिंह पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि भूपेन्द्र सिंह इन विधायकों के इस्तीफे लाते हैं, विधानसभा अध्यक्ष को सौंपते हैं और यह कहते हैं कि यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है. उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता में आने के लिए सरकार को अस्थिर कर रही है. देश में धर्म के नाम पर नफरत फैलाई जा रही है.

गौरतलब है कि कांग्रेस ने राज्यसभा की दूसरी सीट के लिए फैसला अभी रोक लिया है. कांग्रेस ने अपने पत्ते अभी खोले नहीं है. माना जा रहा है कि कांग्रेस दूसरी सीट के लिए प्रत्याशी की घोषणा शाम तक कर सकती है.

टॅग्स :दिग्विजय सिंहज्योतिरादित्य सिंधियाभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेसलोकमत समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

राजनीति अधिक खबरें

मध्य प्रदेशमध्यप्रदेश: पूर्व विधायक मुकेश चतुर्वेदी की बिगड़ी तबीयत, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की तत्परता से एयरलिफ्ट कर कराया गया ग्वालियर शिफ्ट

मध्य प्रदेशMP Assembly Elections 2023: दो सीटों पर भतीजे परेशान कर रहे चाचा को, टिमरनी और देवतालाब में चाचा-भतीजे आमने-सामने

मध्य प्रदेशMadhya Pradesh: किसानों को भा रही भावांतर योजना, आज इस अंदाज में कहेंगे सीएम डॉ. मोहन को थैंक्स, जानें क्या है तैयारी?

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें