MP: सीएम शिवराज की 13 गुना बढ़ी संपत्ति, तो दिग्विजय सिंह बोले- मामा आपका कौन सा व्यवसाय है, जिससे इतना संपत्ति बढ़ा ली?

By अनुराग आनंद | Published: October 16, 2020 08:14 AM2020-10-16T08:14:05+5:302020-10-16T08:14:05+5:30

दरअसल, बीजेपी ने शिवराज सिंह चौहान को एक कांग्रेस नेता द्वारा भूखा व नंगा कहे जाने के बाद पार्टी ने इसे हथियार की तरह लिया और 'गरीब होना गुनाह है तो मैं भी शिवराज' #mainbhishivraj कैंपेन चला दिया है। 

MP: CM Shivraj's wealth increased 13 times, so Digvijay Singh said - Which business is your uncle, which has increased this much wealth? | MP: सीएम शिवराज की 13 गुना बढ़ी संपत्ति, तो दिग्विजय सिंह बोले- मामा आपका कौन सा व्यवसाय है, जिससे इतना संपत्ति बढ़ा ली?

दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो)

Highlights2004 लोकसभा चुनाव में दायर हलफनामे के मुताबिक शिवराज सिंह चौहान के पास कुल संपत्ति 58 लाख 14 हजार 600 थी।2018 में दिए हलफनामे के मुताबिक शिवराज सिंह चौहान के पास कुल 7 करोड़ 66 लाख 82 हजार 140 रुपये हैं।

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान की संपत्ति 58 लाख से बढ़कर 7 करोड़ हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले 14 सालों में 13 गुणा संपत्ति सीएम शिवराज सिंह चौहान की बढ़ी है। 

इसी को लेकर एक खबर की लिंक साझा करते हुए कांग्रेस नेता व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर तंज करते हुए कहा कि मामा उर्फ मामू आपका ऐसा कौन सा व्यवसाय है जिसके द्वारा आपने अपनी संपत्ति १३ गुना बढ़ा ली?

सीएम शिवराज सिंह चौहान की संपत्ति-

बता दें कि 2004 लोकसभा चुनाव में दायर हलफनामे के मुताबिक शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी के पास कुल नकद और चल-अचल संपत्ति 58 लाख 14 हजार 600 थी। इसके बाद साल 2008 के विधानसभा चुनाव के दौरान दिए हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति 1 करोड़ 23 लाख 31 हजार 600 रुपये बताई थी।

वहीं, 2013 में शिवराज की संपत्ति बढ़कर 6 करोड़ 27 लाख 54 हजार 114 रुपए की संपत्ति हो गई। इसके बाद साल 2018 विधानसभा चुनाव के समय सीहोर जिले के बुधनी से अपना नामांकन के समय दिए हलफनामे के मुताबिक शिवराज सिंह चौहान के पास कुल 7 करोड़ 66 लाख 82 हजार 140 रुपये हैं।

शिवराज सिंह चौहान ने अपने समर्थन में चलाया कैंपेन-

दरअसल, बीजेपी ने शिवराज सिंह चौहान को एक कांग्रेस नेता द्वारा भूखा व नंगा कहे जाने के बाद पार्टी ने इसे हथियार की तरह लिया और 'गरीब होना गुनाह है तो मैं भी शिवराज' #mainbhishivraj कैंपेन चला दिया है। 

ये कैंपेन मध्यप्रदेश बीजेपी के द्वारा जोर शोर से चलाया जा रहा है. बीजेपी के दिग्गज नेता से लेकर आम कार्यकर्ता तक सोशल मीडिया पर अपनी डीपी बदल कर इस अभियान को आगे बढ़ाने में योगदान दे रहा है

Web Title: MP: CM Shivraj's wealth increased 13 times, so Digvijay Singh said - Which business is your uncle, which has increased this much wealth?

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे