बोला विपक्ष-चुनावों से पहले राम मंदिर को लेकर भागवत ने दिया है राजनीतिक बयान
By भाषा | Updated: October 18, 2018 18:12 IST2018-10-18T18:12:59+5:302018-10-18T18:12:59+5:30
बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक जफरयाब जीलानी ने कहा कि भागवत पूर्व में भी ऐसे बयान दे चुके हैं, जिनमें उन्होंने जनता और सरकार से आग्रह किया कि 2019 से पहले मंदिर निर्माण सुनिश्चित किया जाए।

बोला विपक्ष-चुनावों से पहले राम मंदिर को लेकर भागवत ने दिया है राजनीतिक बयान
विपक्षी दलों और मुस्लिम विद्वानों ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाये जाने की आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की मांग को बृहस्पतिवार (18 अक्टूबर) को राजनीति से प्रेरित बताया। सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा, 'आरएसएस प्रमुख द्वारा राम मंदिर पर दिया गया बयान आने वाले चुनावों से पूर्व का राजनीतिक बयान है।'
चौधरी ने कहा कि आरएसएस राजनीतिक कारणों से भगवान के नाम का इस्तेमाल करती है। दारूल उलूम फरगीमहल के मौलाना खालिद राशिद फरंगीमहली ने कहा कि देश में बच्चों को भी पता है कि राम मंदिर का मुद्दा चुनाव के समय ही हमेशा से उठता आया है। अब चूंकि कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इसलिए यह मुद्दा फिर से उठाया जा रहा है ।
बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक जफरयाब जीलानी ने कहा कि भागवत पूर्व में भी ऐसे बयान दे चुके हैं, जिनमें उन्होंने जनता और सरकार से आग्रह किया कि 2019 से पहले मंदिर निर्माण सुनिश्चित किया जाए। उच्चतम न्यायालय ने इस मुददे पर यथास्थिति बनाये रखने का निर्देश दिया है।
कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा कि यह खुली बात है कि जब भी आरएसएस और भाजपा भगवान राम की बात करते हैं तो समझ लेना चाहिए कि चुनाव नजदीक हैं।