ममता बनर्जी के पैर में गंभीर चोट व सीने में दर्द की शिकायत, अस्पताल पहुंचे राज्यपाल के खिलाफ TMC समर्थकों ने की नारेबाजी

By अनुराग आनंद | Updated: March 11, 2021 08:07 IST2021-03-11T07:14:05+5:302021-03-11T08:07:02+5:30

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने घटना के थोड़ी देर बाद ही ममता बनर्जी से फोन पर बात की थी और बाद में उन्हें यहां अस्पताल में देखने पहुंच गए थे। राज्यपाल करीब आधे घंटे तक मुख्यमंत्री के कक्ष में रहे और ममता बनर्जी ने खुद धनखड़ को घटना के बारे में जानकारी दी।

Mamta Banerjee complains of severe leg injury and chest pain | ममता बनर्जी के पैर में गंभीर चोट व सीने में दर्द की शिकायत, अस्पताल पहुंचे राज्यपाल के खिलाफ TMC समर्थकों ने की नारेबाजी

चोट लगने के बाद अस्पताल में सीएम ममता बनर्जी (ट्विटर फोटो साभार)

Highlightsएक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री को इसी परिसर के बांगुर इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइंसेज में एमआरआई के लिए ले जाया गया।डॉक्टर ने कहा कि उन्हें अस्पताल से छुट्टी देने से पहले हमें उनकी स्थित पर नजर रखने की जरूरत है।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कथित हमले के बाद बुधवार को यहां एसएसकेएम अस्पताल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एक्सरे किया गया। डाक्टरों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री को इस सरकारी अस्पताल के वुडबर्न वार्ड के विशेष केबिन नंबर 12.5 में ले जाया गया और वहां चलती फिरती एक्स-रे मशीन की मदद से उनका एक्सरे किया गया।

एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री को इसी परिसर के बांगुर इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइंसेज में एमआरआई के लिए ले जाया गया। बनर्जी का उपचार कर रहे चिकित्सकीय दल से जुड़े इन डॉक्टर ने कहा, ‘‘ मुख्यमंत्री के बायें पैर का एक्स-रे किया गया। हम एमआरआई भी करना चाहते थे। उनकी चोट का आकलन करने के बाद उपचार का अगला कदम तय किया जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि एमआरआई करने के बाद मुख्यमंत्री को फिर विशेष वार्ड में लाया जा सकता है। डॉक्टर ने कहा, ‘‘ उन्हें (अस्पताल से) छुट्टी देने से पहले हमें उनकी स्थित पर नजर रखने की जरूरत है।’’

ममता बनर्जी के पैर में गंभीर चोट-

राज्य सरकार ने बनर्जी के उपचार के लिए पांच वरिष्ठ डॉक्टरों की एक टीम बनायी है । बनर्जी पर शाम को चुनाव प्रचार के दौरान पूर्ब मेदिनीपुर के नंदीग्राम में कथित रूप से हमला हुआ। बनर्जी ने आरोप लगाया कि चार-पांच लोगों ने उन्हें धक्का दिया और वह गिर गयीं। उनके अनुसार उनके पैर सूज गया है व पैर में गंभीर चोट है, साथ ही उनके सीने में दर्द और बुखार सा महसूस हो रहा है।  

ममता बनर्जी पर हमले के विरोध में टीएमसी समर्थकों ने विरोध-प्रदर्शन किया-

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बुधवार शाम को नंदीग्राम में हुए कथित हमले के विरोध में तृणमूल कांग्रेस समर्थक राज्य की सड़कों पर उतरे। तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने कोलकाता के सोवा बाजार, चेतला के अलावा हावड़ा जिले समेत राज्य के कई हिस्सों में भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने आसनसोल, जलपाईगुड़ी, उत्तर 24 परगना, बांकुड़ा और पश्चिम मेदिनीपुर में भी विरोध जताया।

टीएमसी समर्थकों ने कहा अब तक कार्यकर्ताओं पर हमला करते थे अब मुख्यमंत्री तक पर हमला करने लगे-

चेतला प्रदर्शनस्थल पर एक तृणमूल समर्थक ने कहा, '' हमारा विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा क्योंकि हमारी नेता पर नंदीग्राम में जबरदस्त हमला किया गया। अब तक तृणमूल कांग्रेस समर्थकों पर हमले होते रहे लेकिन आज उन्होंने मुख्यमंत्री पर हमला करने का दुस्साहस किया है।'' कई इलाकों में तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने टायर जलाए और सड़कों को अवरुद्ध किया। ममता बनर्जी को नंदीग्राम से कोलकाता के सरकारी एसएसकेएम अस्पताल लाने के बाद समर्थकों की भारी भीड़ अस्पताल के बाहर एकत्र हो गई।

राज्यपाल ममता बनर्जी का हाल जानने अस्पताल पहुंचे-

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ घायल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का हाल जानने बुधवार रात सरकारी एसएसकेएम अस्पताल पहुंचे। इस दौरान वहां उपस्थित सैंकड़ों तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) समर्थकों ने उनका विरोध करते हुए 'वापस जाओ' के नारे लगाए। राज्यपाल ने घटना को लेकर प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है। नंदीग्राम सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान रेयापारा के पास बिरूलिया में मंदिर के निकट अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कथित तौर पर धक्का दिए जाने से बनर्जी का पैर चोटिल हो गया है।

(एजेंसी इनपुट)

Web Title: Mamta Banerjee complains of severe leg injury and chest pain

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे