महाराष्ट्र का असर संसद में, अब राज्यसभा में विपक्ष में बैठेंगे शिवसेना के सांसद, मोदी सरकार से अलगाव

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 16, 2019 16:51 IST2019-11-16T16:45:14+5:302019-11-16T16:51:53+5:30

संसद में शिवसेना सांसदों संजय राउत और अनिल देसाई की बैठने की व्यवस्था अब बदल गई है। शिवसेना अब विपक्ष में बैठेगी।

Maharashtra's impact in Parliament, now Shiv Sena MP will sit in opposition in Rajya Sabha, change in seating arrangement | महाराष्ट्र का असर संसद में, अब राज्यसभा में विपक्ष में बैठेंगे शिवसेना के सांसद, मोदी सरकार से अलगाव

भाजपा- शिवसेना में मनमुटाव तेज।

Highlightsसंसद में शिवसेना के सांसद ने राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू से अपील किए थे कि हम सरकार से अलग बैठना चाहते है।राज्यसभा में शिवसेना के 4 सांसद है। वहीं लोकसभा में इसके 18 सांसद हैं।

महाराष्ट्र का असर अब संसद में भी दिखाई देगा। लोकसभा और राज्यसभा में शिवसेना के सांसद एनडीए से अलग बैठेगे। वह केंद्र सरकार से दूरी बना के रहेंगे। 

संसद में शिवसेना सांसदों संजय राउत और अनिल देसाई की बैठने की व्यवस्था अब बदल गई है। शिवसेना अब विपक्ष में बैठेगी। संसद में शिवसेना के सांसद ने राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू से अपील किए थे कि हम सरकार से अलग बैठना चाहते है। राज्यसभा में शिवसेना के 4 सांसद है। वहीं लोकसभा में इसके 18 सांसद हैं। अभी हाल ही में शिवसेना के मंत्री अरविंद सावंत ने पद से इस्तीफा दिया था। वह मोदी सरकार में मंत्री थे।

 

288 सदस्यीय विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 105 सीटें और शिवसेना ने 56 सीटें जीती थीं, जो सरकार बनाने के लिये बहुमत के आंकड़े को छू रही थीं। कांग्रेस और राकांपा ने क्रमश: 44 और 54 सीटें जीती थीं। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मंगलवार को केंद्र को एक रिपोर्ट भेजकर मौजूदा स्थिति को देखते हुए राज्य में स्थिर सरकार के गठन को असंभव बताया था, जिसके बाद से राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू है।

Web Title: Maharashtra's impact in Parliament, now Shiv Sena MP will sit in opposition in Rajya Sabha, change in seating arrangement

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे