मध्य प्रदेश में सियासी संकट के बीच मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है जैसा कि हमारे मुख्यमंत्री ने कहा हमारे कुछ विधायकों का अपहरण कर लिया गया है। पीएम मोदी ने लोकतंत्र को मारने के लिए एक मॉडल की खोज की है। अपहरण, ललाच, विधायकों का प्रबंध और उन्हें पुलिस हिरासत में रखना, उनके वीडियो वायरल करना, और फ्लोर टेस्ट की मांग करना।
ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में जाने के बाद, 22 विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद मध्य प्रदेश की सरकार की कुर्सी खतरे में आ गई है। विपक्ष ने फ्लोर टेस्ट की मांग की है जिसमें ये कहा गया है कि जो बहुमत में होगा सरकार उसकी होगी। इस दाव पेंच में नेताओं की बयानबाजी जारी है। हालांकि कमलनाथ की सरकार ने ये दावा करते हुए कहा है कि हमारे पास बहुमत साबित करने के लिए विधायक है।
बता दें जीतू पटवारी कमलनाथ की सरकार बचाने के लिए विधायकों से मिलने के लिए बेंगलूरु गए थे। जिसके बाद मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खबर आई थी कि पुलिस ने जबरदस्ती बस में डाल दिया था। उन्हें विधायकों से मिलने नहीं दिया गया था। साथ ही उनके साथ बदतमीजी भी की गई।