लाइव न्यूज़ :

Madhya Pradesh Ki Khabar: जल्द हो सकता है मंत्रिमंडल का गठन, गृहमंत्री अमित शाह से मिले ज्योतिरादित्य सिंधिया

By राजेंद्र पाराशर | Updated: April 17, 2020 21:13 IST

राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद से कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बिना मंत्रिमंडल के ही कार्य कर रहे थे.

Open in App
ठळक मुद्देप्रदेश भाजपा संगठन भी जल्द मंत्रिमंडल गठन को लेकर सक्रियता दिखा रहा था.इस बीच मंत्रिमंडल गठन की तेज हुई कवायद को देखते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों ने भी अपने नेता सिंधिया पर दबाव बनाना शुरु कर दिया था.

मध्यप्रदेश में शिवराज मंत्रिमंडल का गठन जल्द हो सकता है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर अपने समर्थकों को मंत्री बनाए जाने को लेकर चर्चा की. इसके बाद यह माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंंह चौहान जल्द ही मंत्रिमंडल का गठन कर सकते हैं.

राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद से कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बिना मंत्रिमंडल के ही कार्य कर रहे थे. इसे लेकर कांग्रेस के निशाने पर भी वे आ गए थे. वहीं प्रदेश भाजपा संगठन भी जल्द मंत्रिमंडल गठन को लेकर सक्रियता दिखा रहा था. इन सब बातों को देख अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रिमंडल गठन को लेकर सक्रियता दिखानी शुरु कर दी है. बताया जा रहा है कि वे संगठन पदाधिकारियों, वरिष्ठ विधायकों से भी चर्चा कर चुके हैं.

इस बीच मंत्रिमंडल गठन की तेज हुई कवायद को देखते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों ने भी अपने नेता सिंधिया पर दबाव बनाना शुरु कर दिया था. इसके चलते सिंधिया ने गुरुवार को दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच मध्यप्रदेश में होने वाले मंत्रिमंडल गठन को लेकर चर्चा हुई. बताया जा रहा है कि शाह से मुलाकात के दौरान सिंधिया ने अपने समर्थकों को मंत्रिमंडल में शामिल कराने के लिए चर्चा की है.

 सूत्रों की माने तो सिंधिया अपने खेमे के छह पूर्व मंत्रियों तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, महेंद्र सिंह सिसोदिया, प्रभुराम चौधरी, इमरती देवी और प्रद्युम्न सिंह तोमर को एक साथ मंत्री बनवाना चाहते हैं, ताकि वे क्षेत्र में चुनाव के लिए जा सकें. साथ ही अन्य नेताओं में भी ऐंदल सिंह कंसाना, राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव और बिसाहू लाल सिंह को भी मंत्रिमंडल में शामिल करने की बात हो रही है.

छोटे मंत्रिमंडल की हो चुकी हैं चर्चा

भाजपा की ओर से मंत्रिमंडल को लेकर बात सामने आईं है कि कोरोना के कहर को देखते हुए सरकार द्वारा फिलहाल छोटे मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा. स्थिति साफ होने के बाद तुरंत विस्तार करके सभी बचे हुए लोगों को शामिल कर लिया जाएगा. ऐसी स्थिति में सिंधिया खेमे से एक-दो (सिलावट और राजपूत) को ही मौका मिल सकता है. बता दे संभावित में गोपाल भार्गव, नरोत्तम मिश्रा, भूपेंद्र सिंह, विजय शाह और तुलसी सिलावट आदि को शामिल किया जाएगा. 

टॅग्स :मध्य प्रदेशअमित शाहज्योतिरादित्य सिंधिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतनूरा कुश्ती या भड़ास निकालने का सही समय, महायुति में मारामारी

भारतकानून की पकड़ से बच नहीं सकेगा कोई भी अपराधी, सीएम मोहन यादव बोले-कानून सबके लिए

भारतगृह मंत्री अमित शाह से मिले सम्राट चौधरी, और अधिक मजबूती से काम करेगी NDA सरकार

राजनीति अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई