कांग्रेस के बाद अब भाजपा विधायक कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप, राज्यसभा चुनाव के दौरान सीएम से लेकर बड़े नेताओं से मिले थे

By शिवअनुराग पटैरया | Updated: June 20, 2020 16:08 IST2020-06-20T16:08:46+5:302020-06-20T16:08:46+5:30

सखलेचा की कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आने के बाद भाजपा संगठन, विधायकों और विधानसभा में हड़कंप मच गया है. उनके सीधे संपर्क में आये 3 विधायकों  ने इसके बाद अपना कोविड-19  टेस्ट करवाया है।

Madhya Pradesh Coronavirus lockdown Congress BJP MLA Corona Positive big leaders CM during Rajya Sabha elections | कांग्रेस के बाद अब भाजपा विधायक कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप, राज्यसभा चुनाव के दौरान सीएम से लेकर बड़े नेताओं से मिले थे

विधायक सकलेचा की जो हिस्ट्री सामने आई है, उसके अनुसार जावद  में इनके घर के पास एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

Highlights मध्य प्रदेश के नीमच जिले की जावद विधानसभा सीट से भाजपा विधायक ओमप्रकाश सखलेचा कि कोरोना पाजिटिव पाए जाने की खबर के बाद हड़कंप मच गया है. सखलेचा ने शुक्रवार को राज्यसभा के लिए हुए मतदान में हिस्सा लिया था. इसके पूर्व  वे भाजपा विधायक दल की बैठकों में भी शामिल हुए थे. शिवराज सिंह चौहान के अलावा केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर, भाजपा के प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुदधे सहित भाजपा के विधायकों और मंत्रियों से भी मुलाकात की थी.

भोपालः मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी के बाद अब भाजपा के नीमच जिले के जावद से विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री वीरेंद्र कुमार सकलेचा  के पुत्र ओमप्रकाश कोरोना पॉजिटिव पाए गए है.

सखलेचा की कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आने के बाद भाजपा संगठन, विधायकों और विधानसभा में हड़कंप मच गया है. उनके सीधे संपर्क में आये 3 विधायकों  ने इसके बाद अपना कोविड-19  टेस्ट करवाया है। मध्य प्रदेश के नीमच जिले की जावद विधानसभा सीट से भाजपा विधायक ओमप्रकाश सखलेचा कि कोरोना पाजिटिव पाए जाने की खबर के बाद हड़कंप मच गया है.

सखलेचा ने शुक्रवार को राज्यसभा के लिए हुए मतदान में हिस्सा लिया था. इसके पूर्व  वे भाजपा विधायक दल की बैठकों में भी शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर, भाजपा के प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुदधे सहित भाजपा के विधायकों और मंत्रियों से भी मुलाकात की थी.

संपर्क में आने वाले विधायकों का टेस्ट किया जा रहा है

अब उनके संपर्क में आने वाले विधायकों का टेस्ट किया जा रहा है। अब तक तीन विधायक देवीलाल धाकड़, यशपाल सिंह सिसोदिया और दिलीप सिंह मकवाना ने राजधानी  के जेपी अस्पताल में टेस्ट कराया है। विधायक सकलेचा की जो हिस्ट्री सामने आई है, उसके अनुसार जावद  में इनके घर के पास एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

इसके बाद विधायक अपने परिवार  के साथ फार्म हाउस में रहने चले गए थे। फार्म हाउस में रहने के दौरान ये लोगों से मिलते रहे । इसके बाद 16 जून को भोपाल आ गए।  इसके बाद वह राज्य सभा  चुनावों को लेकर लगातार भाजपा नेताओं और विधायकों  से मिलते रहे। 

गौरतलब है कि  कांगे्रस के कालापीपल से  विधायक  और प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष कुणाल चौधरी पहले से ही कोरोना संक्रमित है, उनका भोपाल में  इलाज चल रहा है।   वह कल शुक्रवार को राज्य विधान सभा  में  राज्य सभा के लिए पी पी ई किट पहनकर मतदान करने भी गए थे. 

Web Title: Madhya Pradesh Coronavirus lockdown Congress BJP MLA Corona Positive big leaders CM during Rajya Sabha elections

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे