मध्य प्रदेश के सियासी जोड़-तोड़ के बीच भारतीय जनता पार्टी के (बीजेपी) विधायक मंगलवार देर रात दिल्ली पहुंचे। पांच बसों में भरकर विधायक दिल्ली लाए गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सभी विधायक गुरुग्राम के आईटीसी ग्रैंड भारत होटर में ठहरे हैं।
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी विधायकों के साथ पहुंचे हैं। कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से कहा, ''हम यहां छुट्टियां मनाने आए हैं और त्योहार के मूड में हैं। हम दिल्ली में ठहरेंगे।''
बता दें कि मंगलवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद करीब 22 विधायकों ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया जिसके बाद सूबे की सियासत में भूचाल आ गया। कांग्रेस ने दावा किया है कि पार्टी बहुमत साबित करेगी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि उनकी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी।
इस बाबत कांग्रेस ने भी विधायकों को साधने की पुरजोर कोशिश शुरू की। कांग्रेस नेताओं को बेंगलुरु के लिए रवाना किया गया। आज सुबह कांग्रेस के कुछ विधायक राजस्थान का रुख करेंगे।
कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा और डॉक्टर गोविंद सिंह मंगलवार रात को बेंगलुरु के लिए रवाना हुए। ने पार्टी के 19 बागी विधायकों को मनाने की कोशिश करेंगे। वहीं, कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक और दीपक बाबरिया मंगलवार रात भोपाल के लिए निकले।
कांग्रेस नेता शोभा ओझा ने कहा, ''जब ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में जाने की बात शुरू हुई तो विधायकों मे नराजगी जताई। वे सभी मुख्यमंत्री के संपर्क में हैं। सरकार को कोई खतरा नहीं है। हम विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे।''