मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री आज नहीं हो पाए डिस्चार्ज, टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव, एक सप्ताह रहेंगे अस्पताल में
By शिवअनुराग पटैरया | Updated: August 3, 2020 13:33 IST2020-08-03T13:33:55+5:302020-08-03T13:33:55+5:30
माना जा रहा है कि अब उन्हें लगभग 1 सप्ताह और अस्पताल में रुकना पड़ सकता है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल आज कोरोना के 124 मामले समाने आए इसके साथ ही भोपाल में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 6769 हो गई.

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार कल रात तक म.प्र. में कोरोना के 10 लोगों की मृत्यु हुई. (file photo)
भोपालः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना की एक और रिपोर्ट पाजिटिव होने के बाद, वह आज अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं हो पाए. मुख्यमंत्री ने कल ही एक ट्वीट करकहा था कि अगर आज उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई तो वह कल (यानि आज 3 अगस्त की सुबह) डिस्चार्ज हो जाएंगे लेकिन टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वे आज डिस्चार्ज नही हो पाए.
माना जा रहा है कि अब उन्हें लगभग 1 सप्ताह और अस्पताल में रुकना पड़ सकता है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल आज कोरोना के 124 मामले समाने आए इसके साथ ही भोपाल में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 6769 हो गई.
आज राजधानी भोपाल में सुबह 11 बजे तक 65 कोरोना पाजिटिव मरीजों को ठीक होने पर अस्पतालों से मुक्त किया गया. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में कल देर रात तक कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 33535 हो गई थी.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार कल रात तक म.प्र. में कोरोना के 10 लोगों की मृत्यु हुई. इनके साथ ही प्रदेश में कोरोना से मृत लोगों की संख्या बढ़कर 886 हो गई. प्रदेश में कल रात तक 581 लोग कोरोना से ठीक हुए. इसके साथ ही कल रात तक प्रदेश में कोरोना से 23550 ठीक हो चुके