कमलनाथ सत्ता में आते ही वल्लभ भवन में हो गए थे क्वारंटाइन, कभी बाहर निकले ही नहीं, मप्र के गृह मंत्री का तंज

By शिवअनुराग पटैरया | Published: August 28, 2020 05:05 PM2020-08-28T17:05:58+5:302020-08-28T17:05:58+5:30

कर्ज माफी का वादा पूरा न कर पहले किसानों को दर्द दिया अब पेन ड्राइव जारी कर झूठा दावा कर रही है। वो ये नौटंकी करने के बजाय सिर्फ ये बताए कि आखिर किस गांव के 4 किसानों का 2-2 लाख का कर्ज 10 दिन में माफ हुआ है।

Madhya Pradesh bhopal bjp Congress minister Narottam Mishra attack ex cm kamalnath | कमलनाथ सत्ता में आते ही वल्लभ भवन में हो गए थे क्वारंटाइन, कभी बाहर निकले ही नहीं, मप्र के गृह मंत्री का तंज

15 महीने में कोई गया था क्या किसी के खेत पर. हमारे कृषि मंत्री कमल पटेल खेत-खेत जा रहे हैं. (file photo)

Highlightsकांग्रेस की पेनड्राइव पर भी हमला बोला जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को कल उनकी सरकार के द्वारा की गई किसानों की ऋण माफी का विवरण था.दो लाख रुपए का कर्ज माफ किया हो. विपक्षी बंद कमरे में ही बैठक करते हैं.जब वे 15 साल विपक्ष में थे तब भी उन्होंने भानुमति के कुनबे को जोड़कर सरकार बनाई तो अब कहाँ से प्रचंड बहुमत पा लेंगे विपक्षी.

भोपालः मध्य प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री डा नरोत्तम मिश्रा ने फिर कांग्रेस की पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता पहले तो किसानों के बीच जाते नहीं, अब कांग्रेस के नेता नाटक कर रहे हैं. कोरोना अब आया, लेकिन कमलनाथ सत्ता में आते ही वल्लभ भवन में क्वारंटाइन हो गए थे.

गृह मंत्री डा नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस की पेनड्राइव पर भी हमला बोला जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को कल उनकी सरकार के द्वारा की गई किसानों की ऋण माफी का विवरण था. उन्होंने कहा कि ये पेनड्राइव, ट्वीटर और टीवी की सरकार थी. वो किसानों के खेत तक पहुंच जाएं और चार किसानों के कंधों पर हाथ रखकर बोले कि इनका दो-दो लाख रुपए का कर्ज माफ कर दिया था तो अच्छा लगे.

उन्होंने पहले भी ऐसा ही बंडल जारी कर दिया था. उन्होंने कहा कि ये पहले पेन देते हैं, फिर ड्राइव की बात करते हैं. पूरी पेनड्राइव में एक नाम निकालकर दिखा दें, जिसका दो लाख रुपए का कर्ज माफ किया हो. विपक्षी बंद कमरे में ही बैठक करते हैं.

फीडबैक उनसे लेते हैं जो कभी जनता के बीच गए ही नहीं. अगले डेढ़ महीने में सब पता चल जाएगा. जब वे 15 साल विपक्ष में थे तब भी उन्होंने भानुमति के कुनबे को जोड़कर सरकार बनाई तो अब कहाँ से प्रचंड बहुमत पा लेंगे विपक्षी. विपक्षी किसान हितैषी होने का केवल स्वांग भर रहे हैं. 15 महीने में कोई गया था क्या किसी के खेत पर. हमारे कृषि मंत्री कमल पटेल खेत-खेत जा रहे हैं.

डा मिश्रा ने कहा कि जब कांग्रेस सरकार में थी तब  किसानों के बीच गई नहीं, अब कांग्रेस के नेता नाटक कर रहे हैं. कोरोना अब आया, लेकिन कमलनाथ सत्ता में आते ही वल्लभ भवन में क्वारंटाइन हो गए थे. ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह के भाई का बिजली कनेक्शन काटे जाने पर उन्होंने कहा कि प्रद्युमन सिंह अब भाजपा सरकार के मंत्री है, कानून का राज है. जो गलत होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी.  फिर चाहे मंत्री के संबंधी हो या आम जन.  यहाँ कानून का राज है और कानून का राज ही चलेगा.  

Web Title: Madhya Pradesh bhopal bjp Congress minister Narottam Mishra attack ex cm kamalnath

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे