2019 के लोकसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं पार्टियों के अंदर सीट के बटवारे की उठा पटक भी शुरू हो हुई है। ऐसे में लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में बीजेपी और जेडीयू में कई हफ्तों से चल रहा विवाद अब खत्म होने का नाम लेता नजर आ रहा है। खबर के अनुसार दोनों की पार्टियों में सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है।
एनडीटीवी की खबर के अनुसार बिहार की 40 सीटों में बीजेपी 17 और जेडीयू 16 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। वहीं रामविलास पासवान की पार्टी एलजेपी पांच सीटों पर और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएसएलपी दो सीटों पर चुनाव लड़ सकती है।
इसका मतलब साफ है कि बीजेपी को एक सीट कम दी गई है। खबर के अनुसार जेडयू और बीजेपी के बीच ये डील सितंबर के दूसरे सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री के बीच दिल्ली में हुई थी।
साफ है कि बीजेपी के ऊपर अपना दवाब बनाने में नीतीश कुमार कामयाब हुए हैं। वहीं, राज्य में अन्य एनडीए सहयोगियों, राम विलास पासवान को पांच सीटें मिलेगी और उपेंद्र कुशवाह को दो सीटें मिलेंगी।
वहीं एनडीए के एक सहयोगी उपेंद्र कुशवाह अगर गठबंधन से अलग होते हैं तो उनके दी गई सीटों का बंटबारा जेडीयू और बीजेपी के बीच होगा। उनके हिस्से की दो सीटें आपस में बीजेपी और जेडीयू के बीच में बांट दी जाएंगी।
वहीं बीजेपी के नेता भूपेंद्र यादव ने कहा कि यह फार्मूला किसी भी तरह से अंतिम नहीं है। उन्होंने कहा कि, कुछ भी नहीं तय किया गया है, जल्द ही सब पता चल जाएगा। पिछली बार बीजेपी ने 30, एलजेपी ने सात और आरएसएलपी ने तीन सीटों पर चुनाव लड़ा था। इनमें बीजेपी ने 22, एलेजेपी ने छह और आरएसएलपी ने तीन सीटें जीती थीं।