लोकसभा उपचुनाव: EVM में गड़बड़ी के बाद कैराना सहित 3 लोकसभा सीटों पर आज दोबारा होगी वोटिंग

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 30, 2018 06:03 IST2018-05-30T06:00:56+5:302018-05-30T06:03:02+5:30

चुनाव आयोग के मुताबिक उन्होंने  जिला कलेक्टर अभिमन्यु काले, कदंबारी बाल्कवाड़े के स्थानांतरित करने का आदेश भी दे दिया है।

Loksabha by-polls. Kairana, bhandara, gondiya, EVM, Election Commission, Uttar Pradesh | लोकसभा उपचुनाव: EVM में गड़बड़ी के बाद कैराना सहित 3 लोकसभा सीटों पर आज दोबारा होगी वोटिंग

लोकसभा उपचुनाव: EVM में गड़बड़ी के बाद कैराना सहित 3 लोकसभा सीटों पर आज दोबारा होगी वोटिंग

नई दिल्ली, 30 मई: महाराष्ट्र के पालघर और भंडारा-गोंदिया लोकसभा उपचुनाव में वीवीपीएटी और ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर कई शिकायतें आई थी। जिसके बाद चुनाव आयोग ने यहां दूबारा चुनाव कराने का फैसला किया है। चुनाव आयोग के मुताबिक बुधवार को भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट पर दोबारा वोटिंग कराई जाएगी। वहीं यूपी के कैरान लोकसभा सीट के 73 बूथों पर भी बुधवार को  ही दोबारा चुनाव कराए जाएंगे। चुनाव सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक कराए जाएंगे।

चुनाव आयोग के मुताबिक उन्होंने  जिला कलेक्टर अभिमन्यु काले, कदंबारी बाल्कवाड़े के स्थानांतरित करने का आदेश भी दे दिया है। गौरतलब है कि ईवीएम में गड़बड़ी की वजह से कई जगह बवाल मच गया था। इसके चलते मतदान के लिए आए मतदाताओं को चिलचिलाती धूप में बिना वोट किए ही वापस लौटना पड़ा। कांग्रेस और एनसीपी ने ईवीएम खराबी वाले जगहों पर पुन: मतदान की मांग भी की थी। 

बता दें कि देश में चार लोकसभा और विधानसभा की 10 सीटों पर 28 मई को उपचुनाव हुए थे। लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश के राजनीतिक रूप से अहम कैराना सीट के अलावा महाराष्ट्र के भंडारा - गोंदिया और पालघर संसदीय सीटों तथा नगालैंड लोकसभा सीट पर मतदान हुए थे। वहीं, पलुस कादेगांव(महाराष्ट्र), नूरपुर (उप्र) , जोकीहाट (बिहार), गोमिया और सिल्ली (झारखंड), चेंगानूर (केरल), अंपति (मेघालय), शाहकोट (पंजाब) थराली (उत्तराखंड) और मेहेशतला (पश्चिम बंगाल) विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव होंगे। इन चुनावों के नतीजे 31 मई को आएंगे। 
 

Web Title: Loksabha by-polls. Kairana, bhandara, gondiya, EVM, Election Commission, Uttar Pradesh

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे