अजय राय ने पीएम मोदी की रैली में जुटे जनसैलाब को बताया 'भाड़े की भीड़', कहा- फकीरीपन और बनारस प्रेम दिखावटी

By भाषा | Updated: April 26, 2019 14:12 IST2019-04-26T14:12:49+5:302019-04-26T14:12:49+5:30

लोकसभा चुनाव 2019: वाराणसी से प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही थी लेकिन पार्टी ने फिर राय को टिकट दिया जो पिछली बार तीसरे स्थान पर रहे थे और उनकी जमानत जब्त हो गई थी।

Lok Sabha Election 2019: Congress candidate ajay rai attack PM narendra modi election roadshow in varanasi lok sabha seat | अजय राय ने पीएम मोदी की रैली में जुटे जनसैलाब को बताया 'भाड़े की भीड़', कहा- फकीरीपन और बनारस प्रेम दिखावटी

पीएम मोदी और अजय राय

Highlightsसाल 2014 के लोकसभा चुनाव में अजय तीसरे स्थान पर रहे थे पिछली लोकसभा चुनाव में मोदी को 5,81,022 वोट और अरविंद केजरीवाल को 2,09,238 वोट हासिल हुए थे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में गुरूवार को यहां जुटे अपार जनसैलाब को भाड़े की भीड़ करार देते हुए उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने कहा कि उनका ‘फकीरीपन’ और बनारस प्रेम दिखावटी है । वाराणसी से नामांकन दाखिल करने से पहले मोदी के रोड शो में कल भारी तादाद में लोग जुटे लेकिन राय का दावा है कि उनमें स्थानीय लोग बमुश्किल 15 प्रतिशत थे। 

उन्होंने भाषा को दिये इंटरव्यू में कहा ,‘‘ कल मोदीजी ने रोड शो किया और कई लाख लोग सड़क पर उतर आये। कह रहे हैं कि पूरा बनारस उनका स्वागत करने आ गया । यह भीड़ बाहर से जुटाई गई थी । बसों में लोग आये थे । स्थानीय लोग 15 से 20 प्रतिशत थे और उनमें भी इनके कार्यकर्ता ही अधिक थे । पैसे देकर लोग जुटाये गए थे ।’’ 

बीजेपी के रोड शो में बर्बाद हुए लाखों रूपये

उन्होंने भाजपा पर इस रोड शो पर लाखों रूपये बर्बाद करने का आरोप भी लगाया । उन्होंने कहा ,‘‘ 30 टन फूल और 50 लाख रूपये की गुलाब की पंखुड़ियां लोगों को घरों में पैकेट बनाकर दी गई कि मोदीजी पर बरसाइयेगा । पिछली बार ये नहीं हुआ था ।’’ मोदी ने रोड शो के बाद कहा था कि वह भी फकीर है और काशी की फकीरी में रम गए हैं । इस पर तंज कसते हुए राय ने कहा कि उनका फकीरीपन बनावटी हैं । उन्होंने कहा ,‘‘ असली फकीर हैं काशी के लोग यानी हम । बाबा विश्वनाथ के भक्त हैं । बनावटी फकीरीपन है मोदीजी का । 

चुनाव लड़ने से पहले तो कभी बनारस नहीं आये। चुनाव जीतने के बाद यह बीसवां दौरा था उनका लेकिन कभी किसी मोहल्ले में या गांव में नहीं गए । सिर्फ डीएलडब्ल्यू और बीएचयू जाते हैं ।’’ राय ने कहा ,‘‘ जहां इवेंट मैनेजमेंट कंपनी बोलती है, वहां दर्शन करने जाते हैं, गंगा आरती करते हैं और तबला सारंगी बजवाते हैं । शोशेबाजी है उनका पूरा बनारस प्रेम । पूरी सरकार ही इवेंट मैनेजमेंट पर चली है ।’’

साल 2014 में कांग्रेस के टिकट से तीसरे स्थान पर थे अजय राय

वाराणसी से प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही थी लेकिन पार्टी ने फिर राय को टिकट दिया जो पिछली बार तीसरे स्थान पर रहे थे और उनकी जमानत जब्त हो गई थी । मोदी को 5,81,022 वोट मिले थे जबकि आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल को 2,09,238 वोट हासिल हुए थे । राय को 75614 वोट मिले थे । यह पूछने पर कि क्या इस बार उन्हें करारी हार का डर नहीं है, उन्होंने कहा ,‘‘पिछली बार मोदी सुनामी में जब मैं चुनाव लड़ गया तो इस बार हालात बिल्कुल अलग हैं । 

मुझे यकीन है कि प्रियंकाजी उत्तर प्रदेश में मोदीजी से अधिक लोगों के करीब हैं और उसका नतीजा चुनाव में देखने को मिलेगा।’’ प्रियंका के चुनाव नहीं लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा ,‘‘प्रियंका जी का आशीर्वाद हमारे साथ है और उसी के आधार पर हम लड़ रहे हैं ।’’ 

Web Title: Lok Sabha Election 2019: Congress candidate ajay rai attack PM narendra modi election roadshow in varanasi lok sabha seat