लाइव न्यूज़ :

एनडीए में रार के बीच रामविलास पासवान और चिराग की अमित शाह से मुलाकात, क्या बनेगी बात?

By पल्लवी कुमारी | Updated: December 20, 2018 18:41 IST

उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी यूपीए 'महागठबंधन' में  शामिल होने के बाद तेजस्वी यादव ने उपेंद्र कुशवाहा का स्वागत करते हुए कहा, यह गठबंधन एक लड़ाई है, उनके खिलाफ जो संस्‍थाओं को खत्म कर रहे हैं।

Open in App

उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी यूपीए 'महागठबंधन' में शामिल हो गई है। इस घटना के बाद सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है। इधर एनडीएन में भी इसको लेकर काफी हलचल हो है। गुरुवार को रामविलास पासवान ने दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करने पहुंचे हैं। यहां रामविलास पासवान के साथ बेटे चिराग पासवान भी मौजूद हैं। सूत्रों के मुताबिकअमित शाह के आवास में चल रही इस बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली भी मौजूद हैं। एलजेपी की नाराजगी की अटकलों के बीच यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। 

बता दें कि एलजेपी चीफ रामविलास पासवान और उनके बेटे चिराग पासवान ने बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद जब पत्रकारों ने तीनों नेताओं से पूछा कि क्या गिले-शिकवे दूर हो चुके हैं, तो तीनों में से किसी ने भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। तीनों यही कहा कि वक्त इस बात का जवाब देगा। 

चिराग पासवान ने दिए नाराजगी के संकेत 

रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने बीजेपी को सात दिनों का वक्त भी दिया था। बीजेपी से नाराजगी जताते हुए मंगलवार की देर शाम एलजेपी सांसद चिराग पासवान ने दो ट्वीट्स किए थे। बीजेपी को अल्टीमेटम देने के बाद चिराग पासवान ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ भी की है। मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की जीत पर चिराग पासवान ने कहा, ''राहुल गांधी अच्छा कर रहे हैं और इस जीत से वे थोड़ा उत्साहित भी हैं।''

चिराग पासवान ने ट्वीट में लिखा, 'टीडीपी और रालोसपा के एनडीए गठबंधन से जाने के बाद एनडीए गठबंधन नाज़ुक मोड़ से गुजर रहा है, ऐसे समय में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन में फ़िलहाल बचे हुए साथियों की चिंताओं को समय रहते सम्मानपूर्वक तरीके से दूर करे।'

 तेजस्वी यादव ने उपेंद्र कुशवाहा का किया स्वागत

उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी यूपीए 'महागठबंधन' में  शामिल होने के बाद तेजस्वी यादव ने उपेंद्र कुशवाहा का स्वागत करते हुए कहा, यह गठबंधन एक लड़ाई है, उनके खिलाफ जो संस्‍थाओं को खत्म कर रहे हैं, जो किसानों को सता रहे हैं। उन्होंने कहा मोदी ना केवल देश में बल्कि अपने घटक दलों पर तानाशाही कर रहे हैं। उनके खिलाफ यह गठबंधन लड़ाई लड़ेगा।

टॅग्स :अमित शाहचिराग पासवानरामविलास पासवानलोक जनशक्ति पार्टीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतकांग्रेस के 6 में से 4 विधायक जदयू के संपर्क में?, चिराग पासवान ने कहा-महागठबंधन के ‘कई विधायक’ संपर्क में, NDA में आने को आतुर?

भारतनूरा कुश्ती या भड़ास निकालने का सही समय, महायुति में मारामारी

भारतगृह मंत्री अमित शाह से मिले सम्राट चौधरी, और अधिक मजबूती से काम करेगी NDA सरकार

भारतConstitution Day 2025: 'मजबूत राष्ट्र के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करता है संविधान', अमित शाह ने संविधान दिवस की दी शुभकामनाएं

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा