लालू यादव ने जेल से संदेश भेजकर करवाया ट्वीट, कहा- सोने की तरह तपकर निकलेंगे
By स्वाति सिंह | Updated: December 30, 2017 19:45 IST2017-12-30T19:43:41+5:302017-12-30T19:45:24+5:30
लालू ने यह जताने की कोशिश की है कि सोना जिस तरह आग में तपकर और खरा होता है, उसी तरह वह भी जेल से बाहर निकलने पर और मजबूत होंगे।

लालू यादव ने जेल से संदेश भेजकर करवाया ट्वीट, कहा- सोने की तरह तपकर निकलेंगे
चारा घोटाले के एक मामले में दोषी साबित होने के बाद लालू प्रसाद यादव अभी रांची की जेल में हैं। लालू जेल में हैं मगर उनके ट्विटर हैंडल से अभी भी ट्वीट आ रहें हैं। लालू ने शनिवार को ट्वीट करते हुए खुद को 'सोना' बताया। जेल जाने के बाद अपने दूसरे ट्वीट में लालू ने इशारों ही इशारों में अपने समर्थकों को दिए संदेश में जेल से निकलने पर मजबूत होने का दावा करते हुए लिखा, "सोने को तपाया जाता है, तो उसका क्या होता है?"
लालू ने यह जताने की कोशिश की है कि सोना जिस तरह आग में तपकर और खरा होता है, उसी तरह वह भी जेल से बाहर निकलने पर और मजबूत होंगे।
लालू फिलहाल रांची के बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं।
उन्होंने जेल जाने के बाद अपने पहले ट्वीट में लिखा था, "प्रिय साथियों, कारागार प्रवास के दौरान मेरे ट्विटर हैंडल का संचालन मेरा कार्यालय और परिवार के सदस्य करेंगे। समय-समय पर मुलाकातियों के मार्फत कार्यालय को संदेश पहुंचेगा, जो आपके पास ट्विटर या अन्य विधा से पहुंच जाएगा। संगठित रहिए, सचेत रहिए।"